Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsYouth Turn to Crime for Social Media Fame Gang Recruitment of Minors on the Rise

सोशल मीडिया पर फालोवर बढ़ाने के लिए अपराध की दुनियां में कदम रख रहे युवा

Deoria News - मेहरौनाघाट, हिन्दुस्तान संवाद। अपनी धमक बनाने और सोशल मीडिया पर फालोवर बढ़ाने के चक्कर

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाFri, 21 Feb 2025 06:52 PM
share Share
Follow Us on
सोशल मीडिया पर फालोवर बढ़ाने के लिए अपराध की दुनियां में कदम रख रहे युवा

मेहरौनाघाट, हिन्दुस्तान संवाद। अपनी धमक बनाने और सोशल मीडिया पर फालोवर बढ़ाने के चक्कर में युवा अपराध की दुनियां में कदम बढ़ा रहे हैं। चर्चा है कि गिरोह को संचालित करने वाले कुछ मनबढ़ युवक तेजली से किशारों को अपने गैंग से जोड़ रहे हैं। किशोरों को भी लग रहा है कि अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने से इलाके में हमारी पहचान बनेगी और फालोवर बढ़ेंगे। ऐसे में वह तेजी से ऐसे गैंग से जुड़ते जा रहे हैं।

इन दिनों युवाओं के गैंग 302, 307, एके 47, काका 999, दबंग, नवाब जैसे नामों का प्रयोग कर रहे हैं। किशोरों के अपराध की तरफ बढ़ते कदम को देख अभिभावक भी चिंतित हैं। लार क्षेत्र के कुछ मनबढ़ युवक किशोरों को बाहुबली बनने का सब्जबाग दिखा गिरोह तैयार कर रहे हैं। नासमझ किशोर भी इनके झांसे में आकर इसमें शामिल हो अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में पीछे नहीं हट रहे हैं।

शिक्षा ग्रहण करने की आयु में सोशल मीडिया पर गोलबंद होकर भीड़ की फोटो व रील बना अपलोड कर रहे हैं। उन्हें लग रहा है कि ऐसा करने से इलाके में हमारी शाक बढ़ेगी और फालोवर बढ़ेंगे।इ सी के चक्कर में क्षेत्र के किशोर अपराध की दुनियां की तरफ कदम बढ़ा रहे हैं। एक गैंग के युवकों ने कुछ दिन पूर्व एक किशोर को बाइक पर बैठा पिटाई की, वीडियो वायरल कर इलाके में सनसनी फैला दिए। जांच के दौरान पता चला कि वारदात में शामिल पंद्रह से अधिक किशोर शामिल हैं।

इलाके के किशोरों की हर गतिविधि पर पुलिस की पैनी नजर है। उनके सोशल अकाउंट को खंगाला जा रहा है। अभिभावकों को भी हिदायत दी गई है। किशोरों को बरगलाने वालों को पुलिस गोपनीय तरीके से ट्रेस कर रही हैं। कार्रवाई की जाएगी।

दीपक शुक्ला, सीओ सलेमपुर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें