Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsYouth Arrested with Illegal Liquor at UP-Bihar Border Checkpost

एक पेटी अवैध शराब के साथ एक युवक गिरफ़्तार

Deoria News - मेहरौनाघाट, हिन्दुस्तान संवाद। यूपी बिहार बॉर्डर पर स्थित मेहरौना चेकपोस्ट पर रविवार की दोपहर

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSun, 29 Dec 2024 07:51 PM
share Share
Follow Us on
एक पेटी अवैध शराब के साथ एक युवक गिरफ़्तार

मेहरौनाघाट, हिन्दुस्तान संवाद। यूपी बिहार बॉर्डर पर स्थित मेहरौना चेकपोस्ट पर रविवार की दोपहर वाहन चेकिंग के दौरान एक पेटी अवैध शराब के साथ पुलिस ने एक युवक को गिरफ़्तार किया है। युवक बिहार के वैशाली जिले का रहने वाला है। पुलिस ने केस दर्ज करते हुए उसका चालान कर दिया।

रविवार की दोपहर लार थाना क्षेत्र के मेहरौना चेकपोस्ट पर चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार मिश्रा, हेड कास्टेबल रवींद्र चौहान, राजकुमार सरोज,सर्वेश यादव बिहार आने जाने वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस बीच एक युवक पैदल सिर पर बोरा रखकर बिहार के तरफ़ जा रहा था। पुलिस को संदेह हुआ तो युवक को रोक कर पुलिस ने उसकी तलाशी ली। पकड़े गये युवक के पास से एक पेटी अवैध शराब बरामद हुई।

गिनती के दौरान पेटी में कुल 45 शीशी शराब मिला। पुलिस शराब के साथ पकड़े गए युवक को गिरफ़्तार कर उसे थाने लेकर चली आयी। पूछताछ में पकड़े गये युवक ने अपना नाम सुधीर कुमार राय पुत्र राजकुमार राय निवासी शाहपुर चकउमर थाना महुआ जिला वैशाली बिहार बताया। उक्त संबंध में मेहरौना चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र मिश्रा ने बताया की शराब के साथ पकड़े गये युवक के विरुद्ध मुक़दमा दर्ज कर विधिक कार्यवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें