Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsYouth Arrested for Threatening People with Knife in Barhaj

चाकू दिखा कर धौंस जमा रहे युवक को पुलिस ने दबोचा

Deoria News - बरहज, हिंदुस्तान संवाद। चाकू दिखा कर लोगों पर धौंस जमा रहे एक युवक को

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSat, 11 Jan 2025 05:54 PM
share Share
Follow Us on

बरहज, हिंदुस्तान संवाद। चाकू दिखा कर लोगों पर धौंस जमा रहे एक युवक को बरहज पुलिस ने बिजलापार स्थित पुलिया के समीप से गिरफ्तार किया। साथ ही उसके पास से पुलिस ने चाकू बरामद किया है।

भलुअनी थाना क्षेत्र के ग्राम सोनाड़ी निवासी बिट्टू सिंह पुत्र कल्याण सिंह व एक अन्य युवक बिजलापार के समीप चाकू दिखाकर लोगों पर धौंस जमा रहे थे। किसी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने बिट्टू सिंह को पुलिया के समीप से गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका साथी फरार हो गया।

प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह ने बताया कि युवक लोगों को चाकू दिखाकर धौंस दिख रहा था। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका साथी फरार है। उसकी गिरफ्तारी को टीमें लगाई गई हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें