शादी झांसा देकर करता रहा रेप, इंकार करने पर मुकदमा दर्ज
Deoria News - देवरिया में एक युवक ने शादी का झांसा देकर दो वर्षों तक एक युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए। जब युवती ने शादी करने से इंकार किया, तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने युवक के खिलाफ रेप का...
देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। एकौना थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले एक युवक ने शादी का झांसा देकर दो वर्षों से एक युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। शादी करने से इंकार करने पर पुलिस ने युवक के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज की है। एकौना थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक युवती ने पुलिस को तहरीर के साथ ही नोटरी बयान हल्फी देकर एकौना थाना क्षेत्र के ही एक दूसरे गांव के एक युवक पर शादी का झांसा देकर इंकार करने का आरोप लगाया है। उसने कहा है कि युवक दो वर्ष पूर्व उसके करीब में आया था। जिसके बाद उसके इंकार करने पर उसे शादी का झांसा देता रहा। उसने आरोप लगाया है कि 12 जनवरी को अपने घर वालों से बात कराने के लिए दोपहर में उसे बजरंग चौराहा से अपनी बाइक पर बैठा कर अपने घर ले गया, लेकिन उस समय उसके घर पर परिवार का काई भी सदस्य मौजूद नहीं थे। जिसके चलते मौके का फायदा उठाते हुए उसने उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाया। रात में आठ बजे उसके साथी उसे ले जाकर उसके गांव के पास छोड़ दिए। साथ ही उसे चुप रहने की चेतावनी देते हुए चले गए। मामले में एकौना पुलिस ने एक युवक के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।