Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़देवरियाYouth Arrested for Disrupting Train Operations in Deoria

गेटमैन के ढाला बंद करने के दौरान विवाद करने वाले दो गिरफ्तार

देवरिया में कुछ युवकों ने बैतालपुर रेल खंड पर गेटमैन के साथ विवाद किया और सरकारी कार्य में बाधा डाली। आरपीएफ ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि गेटमैन की तहरीर पर छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाThu, 12 Sep 2024 08:56 PM
share Share

देवरिया, निज संवाददाता। देवरिया - बैतालपुर रेल खंड पर 132 नम्बर औरा चौरी ढाला पर गेट मैन से कुछ युवक ढाला खोलने के लिए विवाद कर दिया। युवकों ने सरकारी कार्य में बाधा डाला। सूचना पर आरपीएफ ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। गेटमैन की तहरीर पर दो नामजद समेत छह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

सदर कोतवाली क्षेत्र के औरा चौरी गांव के बाहर देवरिया-बैतालपुर रेल खंड पर ढाला है। जहां पर बुधवार की रात में विकास दीक्षित ड्यूटी पर तैनात थे। बुधवार की रात में गाड़ी संख्या 15077 के आने की सूचना मिली। कंट्रोल और आस पास के स्टेशन से सूचना मिलने के बाद गेट मैन ने ढाला बंद कर दिया। इसी बीच कुछ युवक बाइक से ढाला पर पहुंचे। जहां पर ढाला खोलने का दबाव गेट बैन पर बनाने लगे। गेट मैन ने ट्रेन आने के बारे में सूचना दिया। जिस पर युवक आक्रोशित होकर भड़क गए।

वह कर्मचारी से विवाद करने लगे और ढाला खोलने का विवाद करने लगे। मामला बढ़ता देख कर आस पास के लोग आ गए। उन्होंने युवकों का समझा बुझाकर शांत कराने का प्रयास किया। इसी बीच ट्रेन ढाला से गुजर गई। गेट खुलने पर मनबढ़ युवक बाइक लेकर फरार हो गए। गेटमैन ने घटना की जानकारी आरपीएफ और स्टेशन मास्टर को दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर आस मोहम्मद ने छापेमारी शुरु किया।

शर्मा ढाबा के समीप छापेमारी कर आरपीएफ ने आरपीएफ ने गिरफ्तार ने सचिन यादव पुत्र राम प्रसाद यादव निवासी देवराज पिपरा थाना हाटा जिला कुशीनगर, वर्तमान पता पूरवा मेंहडा़ शर्मा ढाबा, थाना कोतवाली, जिला देवरिया और आदर्श यादव पुत्र संजय यादव निवासी पूरवा मेंहडा़ थाना कोतवाली जिला देवरिया को दबोच लिया। आरपीएफ ने गेटमैन विकास दीक्षित की तहरीर पर दो नामजद और चार अज्ञात के विरुद्ध रेल अधिनियम और कर्मचारी के कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें