विदेश से युवक का शव पहुंचा घर, मचा कोहराम
Deoria News - तरकुलवा के पचरुखिया गांव के 25 वर्षीय भृगुनाथ यादव की दुबई में काम करते समय एक हादसे में मौत हो गई। एक लोहे का पाइप गिरने से घायल होने के बाद अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गई। शुक्रवार को शव गांव पहुंचा,...
तरकुलवा(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। थाना क्षेत्र के पचरुखिया गांव के रहने वाले एक युवक कि मंगलवार की सुबह दुबई में मौत हो गई थी। शुक्रवार की देर शाम जब शव गांव पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। उसका अंतिम संस्कार आज सुबह होगा। थाना क्षेत्र के पचरुखिया गांव निवासी भृगुनाथ यादव उम्र 25 वर्ष पुत्र विजय मल्ल परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए एजेंट के माध्यम से दुबई में वेल्डिंग के काम से गए थे जहां वर्कशॉप में काम करते वक्त सोमवार की शाम लोहे का पाइप गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे कंपनी मालिक ने उनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां मंगलवार की सुबह उनकी मौत हो गई थी। परिजनों ने विदेश मंत्रालय से शव मंगाने की गुहार लगाई थी जहां शुक्रवार की देर शाम जब शव गांव पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी नेहा और बेटा अनुराग का रो रो कर बुरा हाल हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।