Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsYoung Man Consumes Poison in Girlfriend s House Over Dispute Critical Condition

देवरिया में प्रेमिका के घर में घुसकर प्रेमी ने खाया जहर, हालत बिगड़ी

Deoria News - बरियारपुर के एक गांव में एक युवक ने अपनी प्रेमिका के सामने जहरीला पदार्थ खा लिया। युवक की हालत बिगड़ने पर उसे महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहाँ से उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSat, 15 Feb 2025 06:28 PM
share Share
Follow Us on
देवरिया में प्रेमिका के घर में घुसकर प्रेमी ने खाया जहर, हालत बिगड़ी

बरियारपुर, हिन्दुस्तान संवाद । थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार की दोपहर एक युवक ने प्रेमिका के घर में घुसकर किसी बात से नाराज होकर प्रेमिका के सामने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। उपचार के लिए युवक को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने बीआरडी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। देर शाम तक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही थी।

बरियारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला युवक पड़ोस की ही एक युवती से कई वर्षों से प्रेम करता है। बताया जा रहा है कि युवती के घर पर उसका छोटा भाई केवल था। पिता मजदूरी करने के लिए गया था। दोपहर को युवती का प्रेमी घर में घुस गया और उसके भाई को कमरे से बाहर निकाल फाटक बंद कर प्रेमिका के सामने ही जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी।

प्रेमिका ने शोर किया तो युवक के परिवार के साथ ही अन्य लोग भी पहुंच गए। युवक को उठाकर घर ले गए। इसके बाद मेडिकल कालेज पहुंचाया। आखिरकार युवक ने ऐसा कदम क्यों उठाया? इसके बारे में युवती कुछ भी कहने से इन्कार कर रही है। थानाध्यक्ष कंचन राय ने बताया कि प्रेम प्रसंग में युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया है। इसकी जानकारी है। जांच कराई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें