रोशन ने ड्रीम इलेवन में जीता डेढ़ लाख
Deoria News - लार के रोशन मोदनवाल ने ऑनलाइन गेम ड्रीम 11 खेलकर रातों रात लखपति बनने का सपना पूरा किया। उसने चार खिलाड़ियों की टीम बनाई और सुबह जब परिणाम देखा, तो उसे प्रथम विजेता घोषित किया गया। उसे एक लाख पचास...
लार(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। लार कस्बे का एक युवक ऑनलाइन गेम खेलकर रातों रात लखपति बन गया। लार नगर पंचायत के इंदिरा नगर वार्ड निवासी रोशन मोदनवाल छपरा मोड़ पर एक फ़ास्ट फ़ूड की दुकान चलाता है। वह करीब तीन महीने से ड्रीम 11 गेम खेल रहा था। शनिवार को उसने चार खिलाड़ियों की टीम बनाई और सो गया। सुबह उठने के बाद उसने मोबाइल देखा तो पता चला कि उसे प्रथम विजेता घोषित किया गया है। उसने करीब एक लाख पचास हजार रुपए जीत लिए हैं और टैक्स काटकर उसके खाते में एक लाख सात हजार रुपए जमा होने का मैसेज आया है। रोशन के खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उसने बैंक जाकर अपने खाते का स्टेटमेंट चेक किया तो बात सच निकली। रोशन ने जब इसकी सूचना परिवार जनों को दी तो परिजन भी खुशी के बारे झूम उठे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।