रास्ता रोक कर शादी का प्रस्ताव रखने वाले पर केस
Deoria News - पथरदेवा में एक युवक ने एक लड़की से शादी का प्रस्ताव देते हुए कहा कि मैं तुम्हारे नाम जमीन बैनामा कर दूंगा। जब लड़की ने मना किया, तो आरोपी ने छेड़खानी और मारपीट की। पुलिस ने युवक और उसके परिवार के खिलाफ...
पथरदेवा, हिन्दुस्तान संवाद। जमीन बैनामा कर दूंगा, शादी कर लो मनबढ़ युवक को एक लड़की से कहना महंगा पड़ गया। पुलिस ने आरोपी समेत तीन के खिलाफ छेड़खानी, मारपीट व एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
बघौचघाट थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला मनबढ़ युवक काफी दिनों से एक लड़की को परेशान किया करता था। रास्ते में आते-जाते उसे देख फब्तियां कसा करता था। सप्ताह भर पहले युवक कहीं से लड़की का मोबाइल नंबर पा गया। आए-दिनों वह फोन कर लड़की को परेशान करने लगा। हद तो तब हो गई जब शुक्रवार को स्कूल जा रही लड़की का एक सुनसान जगह पर आरोपी ने रास्ता रोक लिया। इस दौरान उसने लड़की से कहा कि मुझसे शादी कर लो तुम्हारे नाम अपनी जमीन बैनाम कर दूंगा।
पीड़िता ने इंकार किया तो आरोपी उससे छेड़खानी करने लगा। विरोध करने पर मारपीट भी की। रोती-बिलखती लड़की घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजन आरोपी के घर पूछताछ करने पहुंचे तो उल्टे उसके घरवाले उलझ गए। मामले में पुलिस ने अमित, उसके पिता रामक्षत्र व मां मनोरमा के खिलाफ केस दर्ज किया है। थानेदार प्रदीप अस्थाना ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।