तरकुलवा के युवक की सऊदी अरब में मौत
Deoria News - तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के सिरसिया गोठा गांव निवासी एक युवक की हृदय गति
तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के सिरसिया गोठा गांव निवासी एक युवक की हृदय गति रुकने से गुरुवार की देर शाम सऊदी अरब में मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार के लोग विदेश मंत्रालय से शव मंगाने की गुहार लगाई है।
क्षेत्र के सिरसिया गोठा गांव निवासी शोएब अहमद (42) पुत्र अलाउद्दीन 1 वर्ष से सऊदी अरब की एक कंपनी में ट्रांसपोर्ट का काम करते थे। गुरुवार की देर शाम कंपनी से काम निपटाने के बाद अपने रूम पर आए तो अचानक उनकी हार्ट अटैक हो गया।
उसके साथी लेकर अस्पताल गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।