निजी क्षेत्र के पांच व तीन सामुदायिक शौचालयों को पुरस्कार
देवरिया, निज संवाददाता। विश्व टॉयलेट डे के तहत 19 नवंबर से शुरु हो
देवरिया, निज संवाददाता। विश्व टॉयलेट डे के तहत 19 नवंबर से शुरु हो रहे अभियान को इस वर्ष हमारा शौचालय, हमारा सम्मान के नाम से चलेगा। इस अभियान के सफल संचालन के लिए स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के मिशन निदेशक ने सभी जिला पंचायत राज अधिकारियों को पत्र लिखा है। इस अभियान में स्वच्छता के लिए शौचालयों की अधिक से अधिक उपयोगिता पर जोर देने के साथ ही जिले में निजी क्षेत्र के पांच व तीन सामुदायिक शौचालयों को बेस्ट शौचालय का पुरस्कार दिया जाएगा।
मिशन निदेशक ने भेजे पत्र में इस अभियान की सफलता के लिए जनपद स्तरीय होने वाले कार्यक्रमों में नामित मंत्री, जिलाधिकारी, स्थानीय स्तर पर निर्वाचित जनप्रतिनिधियों व अन्य विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर कराया जाए। जिसमें व्यक्तिगत शौचालय के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र दिया जाए। ग्राम पंचायत अस्तर पर सबसे अच्छा व्यक्तिगत शौचालय प्रतियोगिता तथा विकास खंड/जनपद स्तर पर सबसे अच्छा सामुदायिक शौचालय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाए। प्रतियोगिता के उपरांत विजेता ग्राम पंचायत एवं ब्लॉक को विकास खण्ड एवं जनपद स्तर पर सम्मानित किया जाए।
इसके साथ ही अंतर विभागीय बैठक का आयोजन किया जाए तथा पेयजल/शिक्षा/ महिला एवं बाल विकास/स्वास्थ्य/ ग्राम विकास विभाग के साथ प्रभावी कन्वर्जेंस सुनिश्चित किया जाए। आंगनबाड़ी केंद्रों, स्कूलों, पीएचसी, सीएचसी आदि संस्थाओं में शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। साथ ही सामुदायिक शौचालयों हेतु पानी की उपलब्धता की व्यवस्था अनिवार्य रूप से किया जाए। इसके अलावा अन्य निर्देश दिए गए हैं।
स्वच्छता के प्रति जागरूक करने को दिया जाएगा पुरस्कार:
स्वच्छता के लिए शौचालयों की अधिक से अधिक उपयोगिता बढ़ाने व इसके लिए प्रोत्साहित करने के लिए मिशन द्वारा जिले स्तर पर चयनित बेस्ट पांच निजी क्षेत्र के शौचालयों को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके लिए ग्राम पंचायत दो बेस्ट निजी शौचालय को ब्लॉक स्तर पर अग्रसारित करेंगे। विकासखंड तीन सबसे अच्छे निजी शौचालय का चयन कर जनपद को अग्रसारित करेंगे। जनपद द्वारा पुरस्कार हेतु अंतिम सूची तैयार किया जाएगा। इसके अलावा तीन सामुदायिक शौचालयों को भी बेस्ट शौचालय का पुरस्कार दिया जाएगा। जिसमें प्रत्येक विकासखंड से दो सबसे अच्छे सामुदायिक शौचालय का चयन कर जिला मुख्यालय भेजा जाएगा। इनमें से तीन सामुदायिक शौचालयों को बेस्ट शौचालय का पुरस्कार दिया जाएगा। चयनित निजी व सामुदायिक शौचालयों को 10 दिसम्बर को पुरस्कार दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।