मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत हुई कार्यशाला
Deoria News - मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत हुई कार्यशाला देवरिया। मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत हुई कार्यशाला देवरिया। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के तहत गुरुवार को जिला पंचायत सभागार में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें युवाओं को योजना की विस्तार से जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि सदर विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। दिल्ली से आए समाधान समिति के समन्वयक राजू साहनी और अन्य सदस्यों ने महिलाओं, युवाओं को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना की जानकारी प्रदान की। उन्होंने योजना के उद्देश्यों और लाभों के बारे में बताते हुए उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं पर चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन उपायुक्त उद्योग सतीश कुमार ने किया। इससे पूर्व अतिथियों को अतिथियों का स्वागत बुके और शॉल प्रदान कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पांडेय, एनएसआईसी के उप प्रबंधक रोहित सिंह, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक अरुणेश कुमार, आईआईए के राष्ट्रीय सचिव जेपी जायसवाल आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।