Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsWoman Robbed of 26 000 Rupees After Being Drugged in Rampur Karkhana

बैंक से रुपया लेकर घर जा रही महिला पर स्प्रे मार 16 हजार की लूट

Deoria News - रामपुर कारखाना में एक महिला, पूजा देवी, बैंक से 26,000 रुपये निकालकर घर जा रही थीं, जब बाइक सवार उचक्कों ने उन पर नशीला स्प्रे किया। इससे वह बेहोश हो गईं और उचक्कों ने उनका बैग लूट लिया। राहगीरों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाThu, 19 Sep 2024 01:28 PM
share Share
Follow Us on
बैंक से रुपया लेकर घर जा रही महिला पर स्प्रे मार 16 हजार की लूट

रामपुर कारखाना(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। बैंक से रूपये निकालकर घर जा रही महिला पर बाइक सवार उचक्कों ने स्प्रे मार दिया। इससे महिला मूर्छित होकर सड़क किनारे गिर पड़ी। आरोप है कि उचक्के बैग में रखा रुपया लेकर फरार हो गए। रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के शामपुर गांव की पूजा देवी बरवा मीरछापर चौराहा स्थित सेंट्रल बैंक की शाखा पर बुधवार की दोपहर रूपये निकालने पहुंची। 26000 हजार रूपये निकालकर बैंक से बाहर निकलीं। वहीं चौराहा पर किसी रिश्तेदार को उसमें से दस हजार रूपये उधारी चुकता कर शेष 16 हजार रूपये लेकर पैदल घर जाने लगीं। आरोप है कि गांव के करीब दोराची नाला पर बाइक सवार दो युवक हेलमेट लगाकर पीछे से उनके पास पहुंचे। उन्हें रोक कर उनके ऊपर किसी नशीला पदार्थ का स्प्रे कर बेहोश कर झोला में रखा रूपये लूट कर भाग निकले। महिला सड़क किनारे बेहोश पड़ी रही। इसी बीच राहगीरों की नजर पड़ी। उनके शोर मचाने पर जुटे गांव के लोगों ने उनकी पहचान कर पीड़िता को घर पहुंचाया। देर शाम उनकी हालत में सुधार हुआ। मामले में ग्राम प्रधान अफताब उर्फ गुड्डू ने पुलिस को तहरीर देखकर घटना की जानकारी दी है।

थानाध्यक्ष नंदा प्रसाद ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है। महिला ने रूपये निकालकर किसी रिश्तेदार को भी दिया। जांच पड़ताल के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें