सड़क पार कर रही महिला की मार्ग दुर्घटना में मौत
Deoria News - प्रतापपुर, हिन्दुस्तान संवाद। श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के बासोपट्टी गांव निवासिनी एक महिला की मार्ग
प्रतापपुर, हिन्दुस्तान संवाद। श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के बासोपट्टी गांव निवासिनी एक महिला की मार्ग दुर्घटना में रविवार को मौत हो गई। सूचना पाकर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी।
प्रतापपुर- मैरवा मुख्य मार्ग पर स्थित बासोपट्टी निवासी हरिहर यादव का सड़क किनारे मकान है। उनकी पत्नी हीरामती देवी (55) रविवार की देर शाम कोई सामान खरीदने के लिए अपने घर के पास सड़क पार कर दूसरे साइड में जा रही थी। उसी दौरान वह बाइक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई।
आनन फानन में परिजन इलाज हेतु अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पहुची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया।श्रीरामपुर थानाध्यक्ष कल्याण सिंह सागर ने बताया कि सूचना पाकर पुलिस मौके पर गई थी। मृत महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।