Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsWheat Purchase Centers Open in Deoria Farmers to Sell at 2425 per Quintal

खुले 89 क्रय केंद्र, पर एक माह में तैयार होगा गेहूं

Deoria News - देवरिया में गेहूं क्रय केंद्र शनिवार से खुल गए हैं, हालांकि गेहूं की फसल तैयार होने में एक महीना लगेगा। इस साल 2425 रुपए कुंतल पर खरीद की जाएगी। अभी तक 89 केंद्र खोले गए हैं। तापमान बढ़ने से फसल पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSun, 2 March 2025 08:38 AM
share Share
Follow Us on
खुले 89 क्रय केंद्र, पर एक माह में तैयार होगा गेहूं

देवरिया निज संवाददाता। शनिवार से गेहूं क्रय केन्द्र खुल गये, हालांकि अभी गेहूं की फसल तैयार होने में एक महीना का समय लगेगा। पहले चरण में जिले में 89 क्रय केंद्र खोले गये हैं। फसल की कटाई के साथ अप्रैल के पहले सप्ताह से गेहूं की खरीद शुरू हो जायेगी। इस साल 2425 रुपए कुंतल गेहूं की खरीद की जायेगी। क्रय केद्रों पर बोरा उपलब्ध कराने में खाद्य विभाग जुटा है। गेहूं की खरीद करने को पहली मार्च से क्रय केंद्र खुल गये। खाद्य विभाग द्वारा अब तक 89 क्रय केंद्र बनाए गए हैं, इसमें कुछ और केदों की बढ़ोतरी हो सकती है। इस बार 2425 रुपए कुंतल की दर से किसानों से गेहूं की खरीद की जाएगी। सरकार ने पिछले साल की अपेक्षा 150 रुपए कुंतल मूल्य में बढ़ोतरी की है। गेहूं बेचने वाले किसानों को ऑनलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। हालांकि अभी गेहूं की फसल तैयार होने में एक महीना का समय लगेगा। इस समय गेहूं की फसल में हरियाली है और दाना परिपक्व होने की प्रक्रिया चल रही है। फसल तैयार होने पर अप्रैल के पहले सप्ताह से गेहूं की कटाई शुरू होगी। इसके बाद किसान क्रय केन्द्रों पर गेहूं लेकर पहुंचना शुरू करेंगे। फरवरी महीने तक धान की खरीद होने से खरीद से संबंधित सभी उपकरण, कांटा आदि पहले से क्रय केन्द्रों पर उपलब्ध है। खाद्य विभाग के अधिकारी क्रय केन्द्रों पर बोरा उपलब्ध कराने में जुट गये हैं, जिससे गेहूं की फसल तैयार होने के बाद खरीद में किसी तरह की दिक्कत न हो।

हीट वेब से 20 से 25 फीसदी कम हो सकती है गेहूं की पैदावार

जिले में इस साल गेहूं की फसल काफी अच्छी रही है, लेकिन फरवरी महीने में अचानक तापमान बढ़ने के चलते गेहूं के पूरी तरह से परिपक्व नहीं हो पा रही है। विषय वस्तु विशेषज्ञ धीरेन्द्र प्रताप सिंह के अनुसारत समय से पहले तापमान में बढ़ोतरी होने से गेहूं का दाना परिपक्व होने का समय नहीं मिलेगा। इससे दाना पतला होने से 20 से 25 फ़ीसदी गेहूं के पैदावार में गिरावट हो सकती है। इससे किसानों को नुकसान होगा।

किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद करने को अभी तक 89 क्रय केंद्र बनाए गए हैं। शासन के निर्देश पर एक मार्च से क्रय केन्द्र खोल दिया गया है। इस बार 2425 रुपए कुंतल की दर से गेहूं की खरीदारी होगी। जिले में अभी फसल तैयार नहीं हुआ है, मार्च के अंतिम सप्ताह से क्रय केन्द्र पर गेहूं आने की उम्मीद है।

सुलभ आनंद, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, देवरिया

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें