दूल्हे के भाई को पिला दी शराब, टूटने से बची शादी
Deoria News - रामपुर कारखाना में एक शादी के दौरान दूल्हे के दिव्यांग भाई ने शराब पी ली, जिससे शादी टूटने की कगार पर पहुंच गई। दूल्हे और दुल्हन के परिवारों में नोंक-झोंक हुई, लेकिन आसपास के लोगों ने हस्तक्षेप किया...

रामपुर कारखाना, हिन्दुस्तान संवाद। मुरादाबाद से आई बारात में शादी टूटने की कगार पर पहुंच गई। किसी ने दूल्हे के भाई को शराब पिला दिया। इस बात को लेकर दूल्हा और दुल्हन पक्ष में नोंक झोंक होने लगी। आसपास के लोगों ने दोनों पक्षों को समझा कर शांत कराया। इसके बाद शादी संपन्न हुई। रविवार को सज धज कर मुरादाबाद जिले से एक बारात रामपुर कारखाना पहुंची। बारात रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के एक गांव में जानी थी। रामपुर धुस शराब भट्टी के पास बाराती सज धज कर तैयार होने लगे। आप है कि दूल्हे के दिव्यांग भाई को किसी ने भट्टी पर ले जाके जमकर शराब पिला दिया।
शराब पीने के बाद वह ऊल जलूल हरकत करने लगा। बारात की अगवानी करने पहुंचे दुल्हन पक्ष के लोग दूल्हे के भाई के शराब पीने की बात पर भड़क गए। दोनों पक्षों के बीच नोंक झोंक होने लगी। जानकारी मिलते ही दूल्हे के पिता समेत परिजनों ने दूल्हे की भाई की जमकर पिटाई कर दी। आसपास के लोग बारातियों के पास पहुंचे और दोनों पक्षों को समझा कर शांत कराया। मामला शांत होने पर आधी रात को बारात दुल्हन के गांव पहुंची और वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न कराने के बाद विदाई हो गई। इंस्पेक्टर गोरखनाथ सरोज ने कहा कि ऐसा कोई मामला संज्ञान में नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।