Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsWater Supply Disruption in Deoria Damaged Pipes Affect Hundreds of Households

पाइप क्षतिग्रस्त होने से पांच सौ घरों की जलापूर्ति सात दिन से बाधित

Deoria News - देवरिया, निज संवाददाता। शहर के तीन मुहल्लों में इन दिनों जलकल की पाइप

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाFri, 21 Feb 2025 07:03 PM
share Share
Follow Us on
पाइप क्षतिग्रस्त होने से पांच सौ घरों की जलापूर्ति सात दिन से बाधित

देवरिया, निज संवाददाता। शहर के तीन मुहल्लों में इन दिनों जलकल की पाइप क्षतिग्रस्त हो गई है। जिससे पिछले एक साप्ताह से करीब पांच सौ घरों की जलापूर्ति बाधित है। वहीं कई जगहों पर पाइप क्षतिग्रस्त होने से सड़कों पर हजारों लीटर पानी बर्बाद भी हो रहा है। शुक्रवार को क्षतिग्रस्त पाइप ठीक करने में जलकल के कर्मी जुटे रहे।

शहर के विभिन्न मुहल्लों में इन दिनों रसोइ गैस सप्लाई के लिए पाइप डाला जा रहा है, पाइप डालने के लिए जमीन को मशीन के जरिए खोदा जा रहा है। जिससे आए दिन कहीं न कहीं जलकल की पाइप क्षतिग्रस्त हो रही है। पिछले एक सप्ताह से शहर के रामनाथ देवरिया, चकियंवा व अम्बेडकर नगर मुहल्ले में आठ जगहों पर जलकल का पाइप क्षतिग्रस्त है।

जिसमे रामनाथ देवरिया व चकियवां में तीन-तीन जगहों पर, जबकि अम्बेडकर नगर में दो जगहों पर पाइप क्षतिग्रस्त हुआ है। इन मुहल्लों में पाइप क्षतिग्रस्त होने से करीब पांच सौ घरों की जलापूर्ति बाधित है। जिससे वार्डवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड वासियों की शिकायत करने के बाद शुक्रवार को लीक ठीक करने के जलकल कर्मी जुटे रहे। लेकिन देर शाम तक कई लगहों पर क्षतिग्रस्त ठीक करने में सफलता नही मिल सकी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें