मतदाता सूची में युवाओं को शामिल करने पर दिया जोर
Deoria News - भटनी, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के ब्लाक मुख्यालय सभागार में बीएलओ तथा सुपरवाईजर की समीक्षा
भटनी, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के ब्लाक मुख्यालय सभागार में बीएलओ तथा सुपरवाईजर की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में शिथिलता बरतने वाले बीएलओ को चेतावनी देते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। निर्वाचक रजिष्टीकरण अधिकारी अवधेश कुमार निगम में बैठक में युवा मतदाताओं को सूची में शामिल करने तथा महिला मतदाताओं की संख्या में बढ़ाने पर जोर दिया।
अपरान्ह आयोजित बैठक में निर्वाचक रजिष्टीकरण अधिकारी अवधेश कुमार निगम ने एक एक बूथ की समीक्षा की। पिछले पुनरीक्षण कार्यक्रम में कम फार्म जमा करने वाले बीएलओ को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में रामपुर कारखाना की स्थिति बेहतर बनाने का सभी को प्रयास करना होगा। उन्होंने बेहतर कार्य करने वाले बीएलओ तथा सुपरवाईजर को सराहा भी।
इस दौरान आगामी शनिवार तथा रविवार को मतदान केन्द्रों पर लगने वाले बूथ कार्यक्रम में सूची में नाम जोड़ने, विलोपित करने तथा संसोधित करने का निर्देश दिया। भटनी विकास खण्ड में आने वाले सभी बूथ के बीएलओ की समीक्षा हुई। उन्होंने शुक्रवार को गांव में प्रचार प्रसार करने तथा मतदाताओं को जागरुक करते हुए नए मतदाताओं के अभिलेख लेकर नाम जोड़ने का निर्देश दिया। इस सहायक निर्वाचन अधिकारी अवधेश कुमार निगम का जन्मदिन भी सभी सुपरवाईजर तथा बीएलओ ने मनाया।
समीक्षा बैठक में ओपी शुक्ल,राजा राम प्रसाद,नंद प्रकाश सिंह, घनश्याम तिवारी, मन्टू, कुंवर अजीत कुमार, हरिनिवास यादव, जेपी सिंह, कृष्ण कुमार तिवारी, माधव शुक्ल, मारुत नंदन, शत्रुघ्न यादव, अजय कुमार शाह, संजय कुमार मिश्र आदि प्रमुख रुप से मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।