Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़देवरियाViral Video of Liquor and Mutton Party at Composite School in Hetimpur Raises Concerns

स्कूल में मीट पार्टी का मामला मुख्यमंत्री तक पहुंचा

देवरिया के हेतिमपुर नगर पंचायत के एक कम्पोजिट विद्यालय में शराब और मटन की पार्टी का वीडियो वायरल हो गया है। सभासद नीरज गुप्ता ने मुख्यमंत्री को ट्वीट किया और एलआईयू ने मामले की जांच शुरू की। वीडियो...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSat, 23 Nov 2024 09:45 AM
share Share

देवरिया,निज संवाददाता। नगर पंचायत हेतिमपुर के एक कम्पोजिट विद्यालय में शराब व मटन की पार्टी का वीडियो वायरल होने का मामला तूल पकड़ने लगा है। इस मामले को शिकायकर्ता सभासद ने मुख्यमंत्री को ट्वीट किया है। वहीं शुक्रवार को इस प्रकरण की जांच एलआईयू ने भी अपने स्तर से किया।

करीब डेढ़ मिनट की वीडियो में दिख रहा है कि स्कूल के किचन में कुछ लोग मटन आदि बना रहे हैं। पास के एक कमरे में कुछ शिक्षक और नगर के एक जनप्रतिनिधि बैठे हुए हैं। एक व्यक्ति के पास बीयर की बोतल पड़ी हुई है। उसके हाथ में सिगरेट जल रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया। हलांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान इस वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। सभासद नीरज गुप्ता ने बुधवार को इसकी शिकायत बीएसए और डीएम से की। सभासद का दावा है कि रात के अंधेरे में स्कूल का ताला खोल कर शराब व मटन की पार्टी की गई। बीएसए के निर्देश पर देसही देवरिया के बीईओ ने प्रकरण की गुरुवार को जांच की। बताया जा रहा है कि जांच रिपोर्ट में उन्होंने स्कूल के शिक्षकों और कुछ लोगों का बयान का हवाला देते हुए कहा है कि रात में स्कूल में कुछ मजदूर खाना बना रहे थे।

सभासद नीरज गुप्ता का आरोप है कि मामले में जिम्मेदार लोगों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। शुक्रवार को उन्होंने सीएम पोर्टल पर इसकी शिकायत कर दी। उनका कहना है कि जांच अधिकारी ने भोजन के समय स्कूल में मौजूद लोगों का बयान नहीं दर्ज किया। सीएम को वीडियो ट्वीट होने के बाद जिले में हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एलआईयू ने सभासद से सम्पर्क कर स्कूल के पार्टी के बारे में जानकारी लिया। इसके साथ ही घटना के बारे में पूछताछ किया। सभासद ने पार्टी का वीडियो एलआईयू और एसआई को सौंप दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें