पांच लोगों के विरूद्ध मारपीट व बलवा का केस दर्ज
Deoria News - तरकुलवा के वार्ड नं. 13 में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई। इस झड़प में एक पक्ष के कुछ लोग घायल हो गए। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर तीन भाइयों समेत पांच...

तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बे के वार्ड नं. 13 में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई, जिसमें एक पक्ष के कुछ लोग घायल हो गए। मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर तीन भाइयों समेत पांच लोगों के विरूद्ध घर में घुसकर मारपीट, बलवा सहित गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। नगर पंचायत कस्बा के वार्ड नं. 13 निवासी हरिनाथ कुशवाहा पुत्र शंकर भगत ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि 27 अप्रैल की शाम को उनके पट्टीदार नीरज, रितेश व संतोष पुत्रगण कपिल देव, कपिल देव पुत्र रामानन्द ने पुरानी रंजिश को लेकर उनके दरवाजे पर आ कर उनके चचेरे भाई राजन कुशवाहा को अपशब्द कहने लगे।
जिसका हरिनाथ द्वारा विरोध करने पर वे लोग हाथ में ईंट-पत्थर व सब्बल लेकर दौड़ा लिए और घर में घुस कर सब्बल से हमला कर दिए, जिससे हरिनाथ के जबड़े पर गंभीर चोट लग गई और जबड़ा टूट गया। मामले में पुलिस ने तीन भाईयों में समेत पांच लोगों के विरूद्ध केस दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।