पैथालाजी में स्वास्थ्यकर्मी के साथ मनबढ़ों ने की मारपीट
Deoria News - महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में एक स्वास्थ्य कर्मी से कुछ लोगों ने उलझकर उसकी पिटाई कर दी। बचाव में आए सुरक्षाकर्मी को भी मारपीट का शिकार होना पड़ा। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो...

देवरिया, निज संवाददता। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज के पैथालाजी में मंगलवार को एक स्वास्थ्य कर्मी से कुछ लोग उलझ गए और उसकी पिटाई कर दिए। बीच बचाव करने गए एक सुरक्षाकर्मी को भी मनबढ़ों ने पीट दिया। मारपीट की इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान नहीं करता है। मेडिकल कालेज के पैथालाजी में तैनात स्वास्थ्यकर्मी ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि मंगलवार को एक युवक सादे पर्चे पर जांच करने का दबाव बनाने लगा। मना करने पर वह गाली देते हुए वह चला गया, जिसके कुछ मनबढ़ किस्म के लोगों का साथ लेकर आया और पैथालाजी में घूसकर मारपीट करने लगा। आवाज सूनकर बीच बचाव करने पहुंचे एक सुरक्षा कर्मी की भी मनबढ़ों ने पीट दिया। मनबढ़ों को रोकने का प्रयास किया गया तो वह धमकी देते हुए फरार हो गए। वहीं मारपीट की इस घटना का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वारयल वीडियों में मनबढ़ बेल्ट व डंडे से मारते- पीटते हुए नजर आ रहे हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिलीप सिंह ने बताया कि मारपीट की सूचना मिली है। मामले की जांच कराई जा रही है, अभी कोई तहरीर नही मिली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।