Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsVillagers Protest Over Incomplete Road Construction in Pratappur

सड़क पर गिट्टी गिराकर ठेकेदार फरार, राहगीर परेशान

Deoria News - प्रतापपुर के ग्राम सभा मिश्रौली से बंकुल घाट तक की दो किलोमीटर सड़क पर करीब आठ माह से गिट्टी पड़ी हुई है। ठेकेदार के गायब होने के कारण ग्रामीणों को आवागमन में कठिनाई हो रही है। इससे छात्रों और महिलाओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाThu, 9 Jan 2025 02:27 AM
share Share
Follow Us on

प्रतापपुर, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खण्ड बनकटा के ग्राम सभा मिश्रौली से बंकुल घाट तक की दो किलोमीटर सड़क पर करीब आठ माह पूर्व गिट्टी गिरा कर ठेकेदार गायब हो गया। सड़क पर गिट्टी पड़ने से छात्रों, महिलाओं, बुजुर्गो समेत अन्य राहगीरों को आवागमन में दिक्कतें हो रही है। आक्रोशित ग्रामीणों ने धरना देने की चेतावनी दी है।

ग्रामीणों के अनुसार करीब 8 माह पहले मिश्रौली खास से बंकुल घाट तक जाने वाली दो किलोमीटर सड़क बनाने को विभाग के ठेकेदार ने गिट्टी डाल लिया। इससे राहगीर चोटिल हो रहे है तथा स्कूल जाने वाले छात्रों को भी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।

सड़क से बिहार के दर्जनों गावों के साथ मिश्रौली व बंकुल गांव के आधा दर्जन टोले के लोगों का प्रतापपुर, हरेराम चौराहा, बंगरा बाजार, भाटपाररनी मैरवा का आवागमन होता है। चीनी मिल प्रतापपुर में बड़े पैमाने पर गन्ना की खेती होती है। इस मार्ग से छात्र -छात्राओं को साईकिल से पढ़ने जाना पड़ता है।

पत्थर के चलते गिरकर जख्मी हो रहे है। प्रधान प्रतिनिधि चन्दन सिंह, विजेंद्र यादव, कन्हैया यादव, रामशंकर यादव, बांका यादव, नमी यादव, मलबाबू यादव, असगर अंसारी, मुकेश यादव, दिनेश यादव, दूधनाथ यादव जगलाल चौधरी, रामावतार चौधरी, नन्दलाल साहनी, शर्मा यादव, पंकज सिंह,बुधु अंसारी, कुंदन सिंह, श्रीभगवान यादव, रामेश्वर सिंह, रविंदर सिंह, प्रमोद शर्मा, शैलेश शर्मा, राहुल यादव,अतुल सिंह, त्रिभुवन सिंह, रमेश सिंह, विनोद गुप्ता आदि ने सड़क बनाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें