सफेद बालू से हो रहा था नींव का निर्माण, ग्रामीणों ने रोका
Deoria News - सुरौली (देवरिया) में आयुष्मान आरोग्य मंदिर के निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल की शिकायत पर ग्रामीणों ने काम रुकवा दिया। विधायक ने जिलाधिकारी को सूचित किया, जिसने मुख्य चिकित्साधिकारी को जांच...

सुरौली (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। आयुष्मान आरोग्य मंदिर के निर्माण में कार्यदायी संस्था द्वारा घटिया सामग्री के इस्तेमाल के खेल को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। सफेद बालू से नींव का बीम ढाला जा रहा था। घटिया क्वालिटी के निर्माण को देख ग्रामीणों ने काम रोकवा दिया और इसकी सूचना सदर विधायक को दी। विधायक ने इसकी सूचना जिलाधिकारी को दिया। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को तुरंत संज्ञान लेने का निर्देश दिया। मुख्य चिकित्साधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मझगावां के प्रभारी को मौके पर भेज निर्माण कार्य को रोकवाया। सदर विकासखंड के छितरूआं में आयुष्मान आरोग्य मंदिर अस्पताल का निर्माण कार्य एक कार्यदायी संस्था द्वारा कराया जा रहा है। सोमवार को भवन के नींव का बीम डाला जा रहा था, जिसमें घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग हो रहा था। निर्माण में मोरंग बालू की जगह सफेद बालू का प्रयोग किया जा रहा था। यह देख ग्रामीण लामबंद हो गए और निर्माण कार्य रोक दिया। मौके पर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और इसकी जानकारी सदर विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी को दी। सदर विधायक ने इसकी जानकारी जिलाधिकारी दिव्या मित्तल को दिया। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को मौके की जांच करने का निर्देश दिया। मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देश पर मझगांवा पीएचसी के प्रभारी डॉ. आकाश पांडेय, बीपीएम राजाराम, सीपीएम लक्ष्मीकांत ओझा ने मौके पर जाकर निर्माण कार्य देखा। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजन यादव, चंद्रमा पसवान, गोरख राजभर, भोलू, सन्नी, विंध्याचल, छोटे, रामनिवास, आदि मौजूद रहे।
यह गंभीर प्रकरण है। इस विषय पर जिलाधिकारी बात हुई है। उन्होंने कहा है कि सीडीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित कर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। भ्रष्टाचार कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ग्रामीणों की जागरूकता सराहनीय है।
- डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।