प्रधान पर टिन शेड गिराने का आरोप
Deoria News - रामपुर कारखाना के मुगलपुरा गांव में नाजहा खातुन और इजराफिल ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की। आरोप है कि ग्राम प्रधान ने बिना सूचना और नोटिस के जेसीबी लेकर आकर शौचालय और टिन शेड तोड़ दिया। ग्राम...

रामपुर कारखाना, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के मुगलपुरा गांव निवासी नाजहा खातुन पत्नी स्व युनुस खान और इजराफिल ने बुधवार को मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायती पत्र भेजा। भेजे शिकायती पत्र में दोनों का आरोप है कि मंगलवार को बिना मुनादी कराए और जानकारी दिए ग्राम प्रधान जेसीबी लेकर पहुंच गए।
दोनों का आरोप है कि बिना किसी नोटिस जारी किए जबरन और गलत तरीके से भूमि की नापी कराने लगे। जबरन जेसीबी मशीन बुलवाकर शौचालय तुड़वा दिया। टिन शेड तुड़वा दिया और एक पेड़ भी गिरवा दिया गया। जबकि गांव के खलिहान और सरकारी जमीन पर खुद ग्राम प्रधान ने अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है। ग्राम प्रधान मोहम्मद इमरान ने कहा कि हल्का लेखपाल व कानूनगो और पुलिस फोर्स के साथ कब्जा हटवाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।