सड़क से उंची बना दी नाली, सांसत में ग्रामीण
देवरिया, निज संवाददाता। एक ग्राम पंचायत में सड़क से उंची नाली बना दी गयी
देवरिया, निज संवाददाता। एक ग्राम पंचायत में सड़क से उंची नाली बना दी गयी है, इस ग्रामीण सांसत में पड़ गये है और उनका आवागमन दुरूह हो गया है। सड़क से उंची नाली बनाने से होने वाली दिक्कतों की शिकायत ग्रामीणों ने डीएम से की है। उन्होंने नाली के दोनों तरफ सड़क बनवाने की मांग की है।
रामपुर कारखाना ब्लाक के रामपुर चन्द्रभान ग्राम पंचायत में विकास का एक अलग ही माडल देखने को मिल रहा है। ग्राम पंचायत द्वारा नाबदान का गंदा पानी निकालने को बनाया गया नाली ग्रामीणों के लिए परेशानी का शबब बन गया है। नाली को सड़क से काफी उपर बनाकर कर ढ़क दिया गया है। सड़क से काफी उंची नाली बनाने से लोगों के घरों का पानी भी उसमें जाना मुश्किल हो गया है। वहीं बाइक भी मुश्किल से निकल रही है, चार पहिया वाहन का जाना मुश्किल हो गया है। धान की कटाई व गेहूं की बुवाई को गांव से ट्रैक्टर आदि नहीं निकल पा रहा है।
ग्रामीणों की सुविधा को बनाया गया यह नाली उनके लिए मुसीबत बन गया है। गांव में रामजीत त्रिपाठी के घर से गांव के बीच होकर अशोक सिंह के घर तक 200 मीटर आरसीसी नाली बनाया गया है। दो से ढ़ाई फीट उंची नाली बनने से गांव दो हिस्सों में बंट गया है। गांव के आशुतोष तिवारी, संजय सिंह, अभिषेक गोंड, अजीत गुप्ता, प्रद्युमन, हिमांशु सिंह, लोरिक गोंड आदि ने जिलाधिकारी से शिकायत कर नाली के दोनों तरफ जर्जर सड़क का निर्माण करने की मांग की है। जिससे ग्रामीणों का ठप्प हुआ आवागमन शुरू हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।