Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsVillagers Beat and Bind Lover Meeting Girlfriend Police Awaiting Complaint

प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की हाथ, पैर बांध कर पिटाई

Deoria News - - शुक्रवार देर रात सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में हुई घटना शुक्रवार की रात प्रेमिका से मिलने गए एक प्रेमी की ग्रामीणों ने हाथ, पैर बांध कर जमकर पि

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSun, 18 Aug 2024 02:30 AM
share Share
Follow Us on

देवरिया, निज संवाददाता। शुक्रवार की रात प्रेमिका से मिलने गए एक प्रेमी की ग्रामीणों ने हाथ, पैर बांध कर जमकर पिटाई की। किसी ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने गांव में पहुंच रस्सी से बांधे गये युवक को मुक्त कराकर कोतवाली लायी। पुलिस पीड़ित युवक के परिजनों के तहरीर का इंतजार कर रही हैं, जिससे रस्सी से बांधकर पिटाई करने व कानून को अपने हाथ में लेने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा सके। सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती से एक युवक का प्रेम प्रसंग चल रहा है। दोनों फोन पर बातें करते हैं। शुक्रवार की रात प्रेमिका से मिलने प्रेमी उसके गांव पहुंच गया। इस दौरान आस-पास के लोगों को इसकी भनक लग गयी। ग्रामीणों प्रेमिका से मिलने गये युवक को पकड़कर उसकी पिटाई करने लगे। बाद में उसके हाथ, पैर को रस्सी से बांधकर डंडे से पीटने लगे। किसी ने हाथ पैर बंधे युवक का फोटो वायरल कर दिया। रात में युवक को बांधकर पीटने की सूचना सदर कोतवाली पुलिस को मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंच बांधे गये युवक को मुक्त कराकर कोतवाली लायी। अब पुलिस कानून को अपने हाथ में लेने व युवक को रस्सी से बांधक पिटाई करने वालों के खिलाफ केस दर्ज करने को पीड़ित के परिजनों के तहरीर मिलने का इंतजार कर रही है। सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दिलीप सिंह ने कहा कि शुक्रवार की रात सूचना पर पहुंची पुलिस ने बंधक बनाये युवक को मुक्त कराकर कोतवाली लायी। पीड़ित के परिजनों के तहरीर देने पर रस्सी से बांधककर पिटाई करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें