Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsVijay Bahadur Mishra Wins Silver Medals at South Asia Master Athletic Championship

सत्तर वर्षीय विजय बहादुर मिश्र ने ट्रिपल जम्प तथा लांग जम्प में जीता रजत

Deoria News - भटनी(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। क्षेत्र के गौनरिया निवासी विजय बहादुर मिश्र मैंगलौर में

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाFri, 17 Jan 2025 03:50 PM
share Share
Follow Us on

भटनी(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। क्षेत्र के गौनरिया निवासी विजय बहादुर मिश्र मैंगलौर में आयोजित प्रथम साउथ एशिया मास्टर एथलेटिक ओपन चैम्पियन शिप में दो रजत पदक जीतकर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। 10 से 12 जनवरी के बीच आयोजित इस प्रतियोगिता में श्री मिश्र ने 70 प्लस आयु वर्ग में प्रतिभाग किया। साऊथ इंडिया मास्टर एथलीट एसोसिएशन ने यह प्रतियोगिता आयोजित की थी। विजय बहादुर मिश्र अब तक सौ से अधिक स्वर्ण तथा रजत पदक जीत चुके हैं। करीब 20 राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में उन्होंने भाग लिया है।

2003 में सीआईएसएसफ से हवलदार पद से वीआरएस लेने के बाद विजय बहादुर मिश्र गांव आए। विभाग में भी खेलों में शानदार प्रदर्शन करने वाले श्री मिश्र ने 2004 से 40 प्लस आयु वर्ग में खेलना शुरु किया। उसके बाद से अब तक करीब 20 से अधिक राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिताओं में सौ से अधिक पदक भी अपने नाम किया है। मार्च में काठमांडु में हुए इंडो नेपाल चैम्पियनशिप में लांग जम्प में 4मीटर 52 सेमी लम्बी छलांग लगाकर स्वर्ण पदक जीते थे। ट्रिपल जम्प 9मीटर 32 सेमी कूदकर इसमे में भी स्वर्ण पदक पर कब्जा कर लिया था। सौ मीटर दौड़ को महज 16 सेकेण्ड में पूरा कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। यहीं से जनवरी में मैंगलोर में आयोजित हुए वाले प्रथम साउथ एशिया मास्टर एथलेटिक ओपन चैम्पियन शिप का टिकट मिला था। प्रतियोगिता में उन्होंनेलांग जम्प में 4 मीटर 91 सेमी लम्बी छलांग लगायी थी। ट्रिपल जम्प में 9 मीटर 27 सेमी कूदकर सिल्वर पदक हासिल किया है। उनकी सफलता पर क्षेत्रीय विधायक सुरेन्द्र चौरसिया, रामनवल सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष विजय कुमार गुप्त, थानेदार अश्वनी कुमार प्रधान, जिला पंचायत सदस्य अजीत कुमार सिंह, उपेन्द्र त्रिपाठी, सुधांश राय, वी के श्रीवास्तव, अमित मिश्र, अजय कुमार यादव, धीरेन्द्र राय, अमित मिश्र, आनंद श्रीवास्तव, रमेश वर्मा, दीपक वर्मा, अभय तिवारी आदि ने बधाई दी है।

अपने पेंशन के पैसे से करते हैं प्रतिभाग

विजय बहादुर मिश्र ने बताया कि अपने पेंशन के पैसे से अपने जुनून को पूरा करते हैं। उनके अनुसार प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के लिए यात्रा आदि का खर्च उन्हें अपने पेंशन से देना पड़ता है। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों तथा शासन से यदि सहयोग मिलता तो वह और भी बेहतर प्रदर्शन की तैयारी करते। गांव रहकर विजय बहादुर मिश्र खुद को फिट रखने के लिए रोज योग आदि करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें