विहिप की बैठक में कुम्भ व संगठन के कार्यक्रमो पर हुई चर्चा
देवरिया में विश्व हिंदू परिषद की बैठक हुई, जिसमें कुंभ, संगठन के शौर्य और धर्मरक्षा दिवस, त्रिशूल दीक्षा पर चर्चा की गई। अगली बैठक 25 दिसंबर को होगी। बैठक में बजरंग दल, मातृशक्ति और दुर्गावाहिनी के...
देवरिया, निज संवाददाता। विश्व हिंदू परिषद की जिला कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग की बैठक रविवार को चीनी मिल परिसर के निकट एक विद्यालय में हुई। इसमें कुंभ और संगठन के शौर्य दिवस, धर्मरक्षा दिवस, त्रिशूल दीक्षा, मानदंड व सामाजिक समरसता कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा हुई। अगली बैठक 25 दिसंबर को आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक का संचालन जिलामंत्री राम सिंह ने किया। बैठक में बजरंग दल, मातृशक्ति, दुर्गावाहिनी के पदाधिकारी शामिल हुए। इस अवसर पर प्रान्त उपाध्यक्ष पुरषोत्तम मरोदिया, प्रांत संगठन मंत्री राजेश, विभाग अध्यक्ष भरत अग्रवाल, प्रांत संयोजक दुर्गेश, नगर अध्यक्ष डॉ. एसके अग्रवाल, तारकेश्वर शाही, मोहन उपाध्याय, पूनम मिश्रा, सरस्वती देवी, सलहंती देवी, आरपी सिंह, अभिमन्यु सिंह, धनेश प्रजापति,अवध किशोर त्रिपाठी, जयशिव मिश्र, विकास मिश्र, आदित्य विक्रम सिंह, सुभाष चंद्र पांडेय, धर्मराज पांडेय, नंदकिशोर सिंह, दिनेश्वर पांडेय, शिवम मोदनवाल, अभय कुशवाहा, संतोष यादव, उमापति, बिजली सिंह, रंजीत कुशवाहा, अशोक कुमार कुशवाहा, बलवंत सिंह, राधेश्याम चौबे, गोपाल गुप्ता, अजय चंद, पीयूष सिंह आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।