देवरिया में अलग-अलग हादसों में सब्जी व्यवसायी व छात्रा की मौत
Deoria News - भटनी। हिन्दुस्तान संवाद क्षेत्र के एकलाआम चौराहा व परसौनी में हुए सड़क हादसों में...
भटनी। हिन्दुस्तान संवाद
क्षेत्र के एकलाआम चौराहा व परसौनी में हुए सड़क हादसों में सब्जी व्यवसायी व एक छात्रा की मौत हो गई। हादसे के शिकार हुए लोगों के परिवारीजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देवरिया भेज दिया। घटना के बाद एक ट्रक चालक मौके से फरार हो गया जबकि दूसरे को स्थानीय लोगों की सहायता से पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
हादसा - 1
पुरनाछापर निवासी सोनी विश्वकर्मा उर्फ श्वेता पुत्री बृजकिशोर क्षेत्र के ज्ञानोदय इंटर कॉलेज एकडंगा में पढ़ती थी। वह दोपहर बाद साईकिल से गांव के लिए कॉलेज से निकली। अभी वह परसौनी गांव के सामने पहुंची थी कि सामने से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गयी। पहिए के नीचे सिर आ जाने के कारण उसकी मौत मौके पर हो गयी। हादसा होते ही चालक वाहन छोड़ फरार हो गया। आस पास के लोगों ने छात्रा के बैग से मिले उसके पहचान पत्र से उसकी पहचान की। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया तथा शव को पंचानामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए देवरिय भेज दिया। अपनी इकलौती संतान को खो देने के बाद पिता बृजकिशोर तथा माता कमलावती का रो रो कर बुरा हाल था। सूचना पर पहुंचे सीओ पंचम लाल तथा एसडीएम ओमप्रकाश बरनवाल ने परिवारीजनों को ढा़ढस बंधाया ।
हादसा 2-
बनकटा तिवारी निवासी लल्लन चौहान पुत्र छेदी चौहान एकला आम चौराहे पर सब्जी की दुकान चलाते थे। सोमवार को साईकिल से चौराहे पर बने अपने कटरे से घर से आ रहे थे। अभी वह कटरा के पास बने पुलिया पर ही पहुंचे थे कि सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए। पिछले पहिए में साईकिल फंस जाने के कारण वह बुरी तरह से कुचल गए। इस हादसे में मौके पर ही उनकी मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए देवरिया भेज दिया। लल्लन के दो बेटे प्रमोद तथा विनोद मुम्बई में काम करते हैं। बेटियां सविता और सुनीता का भी मां के साथ रो रो कर बुरा हाल था। घटना के बाद से पत्नी प्रभावती बदहवाश हैं।
हादसों की खबर मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए देवरिया भेजवा दिया गया। परिवारीजनों की तहरीर पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी करने में जुटी है।
पंचम लाल, सीओ भाटपाररानी, देवरिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।