Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsVandalism in Mundera Mishr Hundreds of Teak Trees Burned in Arson Incident

सागौन के जलाये सैकड़ों पेड़, अब दे रहा है धमकी

Deoria News - गोरयाघाट की तारा देवी ने आरोप लगाया है कि कुछ युवकों ने जानबूझ कर उनके खेत में आग लगा दी, जिससे सैकड़ों सागौन के पेड़ जल गये। घटना की जानकारी मिलने पर यूपी 112 की पुलिस ने जांच शुरू की है। तारा देवी...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSun, 11 May 2025 09:39 AM
share Share
Follow Us on
सागौन के जलाये सैकड़ों पेड़, अब दे रहा है धमकी

गोरयाघाट, निज संवाददाता। रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के मुंडेरा मिश्र निवासी तारा देवी पत्नी कामेश्वर कुशवाहा के खेत में सैकड़ों की संख्या में सागौन के पेड़ है। तारा देवी का आरोप है कि गांव के ही कुछ युवकों ने जानबूझ कर गुरुवार की शाम खेत में आग लगा दिया, जिससे सारे सागौन के पेड़ जल गये। सूचना पर मौके पर पहुंची यूपी 112 की पुलिस ने मामले की जांच की। घटना की तहरीर पीड़ित तारा देवी ने थाने पर तहरीर देकर न्याय की गुहार लगायी है। इसके बाद से उन्हे धमकी दी जारी रही है। थानाध्यक्ष गोरखनाथ सरोज ने बताया कि तहरीर मिली है, जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें