Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsVaccination of 4 30 Lakh Animals Against Foot-and-Mouth Disease in Deoria

जिले के 4.30 लाख पशुओं को लगेगा टीका

Deoria News - देवरिया जिले में 4.30 लाख पशुओं का खुरपका मुंहपका रोग से बचाने के लिए टीकाकरण किया जाएगा। अब तक 1.66 लाख पशुओं को टीका लग चुका है। पशु पालन विभाग की टीम सभी विकास खण्डों में काम कर रही है। पशुपालकों...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाTue, 21 Jan 2025 04:02 AM
share Share
Follow Us on
जिले के 4.30 लाख पशुओं को लगेगा टीका

देवरिया, निज संवाददाता। जिले के 4.30 लाख पशुओं का टीकाकरण किया जायेगा। पशुओं को खुरपका मुंह पका रोग से बचाने को टीकाकरण किया जा रहा है। अब तक 1.66 लाख पशुओं को खुरपका मुंहपका का टीका लग चुका है। टीकाकरण को सभी ब्लाकों में पशु पालन विभाग के कर्मियों की टीम बनायी गयी है।

पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं को विभिन्न बीमारियों से बचाने को टीकाकरण किया जाता है। इसके लिए माइक्रोप्लान बनाकर सभी विकास खण्डों के पशु चिकित्सालयों पर तैनात कर्मियों की ड्यूटी लगायी जाती है। रोस्टर के अनुसार कर्मियों द्वारा गांवों में जाकर पशुओं का मुफ्त टीकाकरण किया जाता है। जिले के 4.30 लाख पशुओं को खुरपका मुंहपका रोग से बचाने को टीकारकण किया जायेगा। इसके लिए सभी विकास खण्डों पर टीम बनायी गयी है। इस समय पशुओं में खुरपका मुंहपका का टीका लगाया जा रहा है।

अब तक 1.66 लाख पशुओं को टीका लग चुका है। पशुओं का टीकाकरण करने को पशु पालकों को जागरूक किया जा रहा है। जिससे अधिकाधिक पशुओं को खुरपका मुंहपका रोग से बचाने को टीका लगाया जा रहा है। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. अरविंद कुमार वैश्य ने कहा कि सभी ब्लाकों में टीकाकरण चल रहा है। इसकी मानिटरिंग ब्लाक के पशु चिकित्सकों द्वारा की जाती है। उन्होंने सभी पशु पालकों से अपने पशुओं का टीकाकरण कराने की अपील की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें