Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsUttar Pradesh Board Exams Begin February 24 Enhanced Security Measures Implemented

सख्ती: पहली बार बोर्ड परीक्षा कंट्रोल रूम में लगा वायरलेस सेट

Deoria News - देवरिया, निज संवाददाता। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू हो रही हैं।

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाFri, 21 Feb 2025 08:02 PM
share Share
Follow Us on
सख्ती: पहली बार बोर्ड परीक्षा कंट्रोल रूम में लगा वायरलेस सेट

देवरिया, निज संवाददाता। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू हो रही हैं। शिक्षा विभाग से लेकर जिला प्रशासन तक सभी मनोयोग से परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं। इसके लिए पुलिस विभाग ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के कंट्रोल रूम में वायरलेस सेट स्थापित कर दिया। इसकी मानीटरिंग के लिए दो पुलिसकर्मी भी तैनात कर दिए हैं।

यूपी बोर्ड की परीक्षा को लेकर इस वर्ष प्रशासन व शिक्षा विभाग की कुछ अधिक ही संवेदनशील है। बतौर डीआईओएस शिवनारायण सिंह पहली बार बोर्ड परीक्षा कराने जा रहे हैं। इसलिए वह कहीं अधिक सतर्क हैं। वह पूर्व में ही सभी परीक्षा केंद्रों को जिले के कंट्रोल रूम से जोड़कर इसका सत्यापन कर चुके हैं। छ: सचल दस्ते तैयार हैं। दूसरी ओर जिला प्रशासन अपनी ओर से कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है। जिलाधिकारी की निगरानी में सभी केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिए गए हैं।

सुपर जोनल व जोनल मजिस्ट्रेट भी तैयार हैं। पुलिस अधीक्षक ने भी अपनी ओर से जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग से समन्वय बनाते हुए तैयारी कर रहे हैं। इसी कड़ी में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय स्थित बोर्ड परीक्षा कंट्रोल रूम में पहली बार निर्वाचन कंट्रोल रूम की तर्ज पर वायरलेस सेट लगा दिया गया है। इसकी निगरानी के लिए कंट्रोल रूम में शिफ्टवाइज पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इसके चलते नकल या परीक्षा में किसी अप्रत्याशित स्थिति की सूचना तत्काल कंट्रोल रूम को मिल सकेगी।

कंट्रोल रूम में निगरानी को 21 कम्प्यूटर, लगे 63 कर्मचारी

बोर्ड परीक्षा कंट्रोल रूम में सभी 179 परीक्षा केंद्रों की निगरानी को 21 कम्प्यूअर लगाए गए हैं। इन पर सभी केंद्रों के सीसीटीवी कैमरों के डीवीआर को ऑनलाइन जोड़ा गया है। हर शिफ्ट में 21 कर्मचारी ड्यूटी कर रहे हैं। इसमें बेसिक शिक्षा के अनुदेशकों और शिक्षकों की ड्यूटी भी लगाई गए है।

ड्यूटी पर समय पर नहीं पहुंच रहे कर्मचारी, डीसी ने समझाया

बोर्ड परीक्षा कंट्रोल रूम में कम्प्यूटर पर लगाए गए बेसिक शिक्षा विभाग के अनुदेशक, शिक्षक व कर्मचारी समय से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में नहीं पहुंच रहे हैं। इससे नाराज डीआईओएस ने बीएसए से कर्मचारियों को सूचित किया। इस पर बेसिक कार्यालय के जिला समन्वयक सामुदायिक आलोक पांडेय ने शुक्रवार को कंट्रोल रूम पहुंचकर सभी संबंधित को फोन कर ड्यूटी पर रहने के सख्त निर्देश दिए।

पांच परीक्षा केंद्रों के प्रश्नपत्र 22 फरवरी को भेजे जाएंगे

बोर्ड परीक्षा केंद्रों के प्रश्न पत्र तीन दिनों से लगातार परीक्षा केंद्रों को प्रेषित किए जा रहे हैं। अब तक 174 परीक्षा केंद्रों को प्रश्न पत्र भेजे जा चुके हैं। अवशेष पांच परीक्षा केंद्रों के प्रश्न पत्र 22 फरवरी को भेजे जाएंगे। इसी के साथ प्रश्न पत्रों के वितरण का कार्य पूर्ण हो जाएगा।

बोर्ड परीक्षा ड्यूटी में बीएसए के कर्मचारी व शिक्षक लापरवाही कर रहे हैं। वह हमारी नहीं सुन रहे हैं। नियमानुसार ऐसे कर्मचारियों व शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। नियमों के अनुसार ड्यूटी में लापरवाही पर दो से सात साल तक की कैद व जुर्माना का प्राविधान है।

शिवनारायण सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें