Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsUttar Pradesh Board Exam Conducted Smoothly with CCTV Monitoring

यूपी बोर्ड परीक्षा: कंट्रोल रूम पहुंचे यूपी बोर्ड के पर्यवेक्षक

Deoria News - उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा शनिवार को सही तरीके से हुई। पर्यवेक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह ने कंट्रोल रूम में पहुंचकर परीक्षा की शुचिता की जांच की। 70,334 परीक्षार्थियों में से 64,367...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSun, 9 March 2025 09:50 AM
share Share
Follow Us on
यूपी बोर्ड परीक्षा: कंट्रोल रूम पहुंचे यूपी बोर्ड के पर्यवेक्षक

देवरिया, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा शनिवार को शुचितापूर्ण तरीके से हुई। बोर्ड के पर्यवेक्षक ने कंट्रोल रूम में पहुंचकर सीसीटीवी कैमरे की पड़ताल की। कुछ देर रुकने के बाद वह वापस चले गए। बोर्ड के पर्यवेक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह दूसरी पाली की परीक्षा में अचानक जिला विद्यालय निरीक्षक परिसर में स्थित कंट्रोल रूम में पहुंचे। उन्होंने पहले परीक्षा सहायक मनीष कुमार से परीक्षा के संबंध में जानकारी लिया। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा की शुचिता आदि के बारे में पूछा। बोर्ड को भेजे जाने वाले रिपोर्ट के बारे में जानकारी ली।

इसके बाद पर्यवेक्षक कंट्रोल रूम में लगे कम्प्यूटर की ओर रूख किए। उन्होंने एक कम्प्यूटर के सामने रुककर आपरेटर से एक एक परीक्षा केंद्र की व्यवस्था को सीसीटीवी के माध्यम से परीक्षण किया।

इस दौरान कंट्रोल रूम प्रभारी महेंद्र प्रसाद भी मौजूद रहे। करीब 20 मिनट तक कंट्रोल रूम में रुकने के बाद बोर्ड के पर्यवेक्षक वापस चले गए। इसके कुछ देर बाद जिला विद्यालय निरीक्षक शिवनारायण सिंह कंट्रोल रूम पहुंचे। यहां वायरलेस सेट पर कार्यरत कांस्टेबल सुनील मौर्य से एक शिकायत दर्ज कराई।

डीआईओएस ने बताया कि वृक्षापट्टी स्थित एक परीक्षा केंद्र के बारे में किसी युवक ने फोन कर बरामदे में परीक्षा कराने की जानकारी दी थी। परीक्षण में सूचना झूठी निकली। इसके बाद संबंधित नंबर पर फोन कर युवक के बारे में पूछा गया। तो उसने सूचना देने की बात से इनकार कर दिया। इसके बाद पुलिस से सूचना देने वाले युवक के बारे में पता करने को कहा गया है।

5967 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे

बोर्ड परीक्षा में शनिवार को कुल 70,334 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें से 64,367 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। 5,967 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। इसमें से सुबह की पाली में हाईस्कूल गृहविज्ञान और इंटर आटोमोबाइल और फोटोग्राफी की परीक्षा में पंजीकृत 11,075 परीक्षार्थियों में से 10,244 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। वहीं 831 ने परीक्षा छोड़ दिया। शाम की पाली में पंजीकृत 59,259 में से 54,123 ने परीक्षा दी। 5,136 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें