Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsUP Pensioners Demand Immediate Payment of Dues in Meeting

पेंशनर्स के देयकों का भुगतान करें जिम्मेदार अफसर

Deoria News - देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। उत्तर प्रदेश पेंशनर्स कल्याण संस्था की बैठक गुरुवार को

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाFri, 17 Jan 2025 03:50 PM
share Share
Follow Us on

देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। उत्तर प्रदेश पेंशनर्स कल्याण संस्था की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित पेंशनर्स भवन में श्री राम त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान पेंशनरों के बकाए देयकों के अभिलंब भुगतान की मांग की गई। जिला अध्यक्ष त्रिपाठी ने कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा पेंशनरों के मेडिक्लेम की प्रतिपूर्ति नहीं की जा रही है। जिससे पेंशनर परेशान है। उन्होंने जिन विभागों में पेंशनरों के मेडिकल क्लेम की प्रतिपूर्ति बकाया है उसके अविलंब भुगतान की मांग की। उन्होंने कहा कि पेंशनर्स की समस्याओं के समाधान को लेकर संगठन सतत प्रयत्नशील है। जिला मंत्री लालसा यादव ने नोशनल इंक्रीमेंट की स्वीकृति पर संबंधित विभागों के अधिकारियों से इसके निस्तारण की मांग की। बैठक बैठक को आद्या प्रसाद मिश्र मथुरा प्रसाद शिवदत्त पाठक जफर मंसूर आदि ने संबोधित किया। इस दौरान श्री कृष्ण कुशवाहा, अनिल कुमार पांडे ने भी अपनी कविताओं पढ़कर सुनाया। बैठक के अंत में जनवादी कवि एवं सेवानिवृत शिक्षक ध्रुवदेव मिश्र पाषाण के निधन पर पेंशनर्स ने दो मिनट मौन रहकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। बैठक में इंजीनियर डीएन तिवारी, हरिकेश गुप्त, जेबी पांडे, केशव प्रसाद गुप्ता, राममोहन सिंह, राम नगीना पांडे, सीताराम यादव, विजय बहादुर, दीनानाथ भारती, कुल कमल तिवारी, धर्मदेव प्रसाद, एतवार उल हक, मिथिलेश तिवारी, राम प्रसाद चौहान, वीरेंद्र प्रताप सिंह, सदा वृक्षप्रसाद, रामसूरत, जगदीश सिंह, राम मनोहर मिश्र आदि पेंशनर मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें