शिक्षकों की पत्रावलियों को बीएसए कार्यालय भेजें
Deoria News - देवरिया,निज संवाददाता। उ.प्र. जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ की तरकुलवा ब्लॉक
देवरिया,निज संवाददाता। उ.प्र. जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ की तरकुलवा ब्लॉक इकाई तरकुलवा की बैठक गुरुवार को बीआरसी में हुई। जिसमें ब्लाक के शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष अमर नाथ प्रसाद ने कहा कि खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय संबंधित शिक्षकों की चयन वेतन की पत्रावलियों को एवं सेवानिवृत हो रहे गुरुजनों की पत्रावलियों को यथाशीघ्र बी.एस.ए. कार्यालय भेजें । साहब लाल पटेल ने कहा कि सभी शिक्षकों की सेवा पुस्तिकाओं को अद्यतन किया जाए।
राम जतन गुप्ता ने कहा कि सफाई कर्मियों की उपस्थिति सभी विद्यालयों में सुनिश्चित किया जाए तथा शेष शिक्षकों का प्रान - किट यथाशीघ्र उपलब्ध कराया जाए। बैठक की अध्यक्षता शौकत अली ने किया। इस दौरान अभय कुमार ,अनिल कुमार, देवा प्रसाद भारती, प्रदीप गुप्ता, महेंद्र विश्वकर्मा ,राम ध्यान प्रसाद आदि शिक्षक उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।