Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़देवरियाup board high school and intermediate result 2020 declared sujita high school sajid in intermediate deoria topper

UP Board Result 2020: हाईस्कूल में सुजीता, इंटर में साजिद ने मारी बाजी, बने देवरिया टॉपर 

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में सुजीता व इंटर में साजिद ने किया देवरिया टॉप किया है। सीएस मेमोरियल इंका बेलकुण्डा गौरीबाजार की छात्रा सुजीता ने 92.83 फीसदी और डॉ बीआर अंबेडकर इंटर कॉलेज बघौचघाट के...

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान टीम , देवरिया Sat, 27 June 2020 05:31 PM
share Share
Follow Us on

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में सुजीता व इंटर में साजिद ने किया देवरिया टॉप किया है। सीएस मेमोरियल इंका बेलकुण्डा गौरीबाजार की छात्रा सुजीता ने 92.83 फीसदी और डॉ बीआर अंबेडकर इंटर कॉलेज बघौचघाट के छात्र साजिद ने 88 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा में जिले में हाईस्कूल के 61.14 व इंटर के 76.37 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हैं। हाईस्कूल में एमपी इंका कुर्मी पट्टी के छात्र हर्षित शुक्ला व एसएस इंटर कॉलेज की श्रुति गौंड़ संयुक्त रूप से जिले में दूसरे स्थान पर हैं। दोनों ने 92.67 फीसदी अंक हासिल किए हैं। बंधूनाथ इंटर कॉलेज की छात्रा रश्मि तिवारी 92.17 प्रतिशत अंको के साथ तीसरे स्थान पर है। इंटर मीडिएट की परीक्षा में इंदिरा गांधी इंटर कॉलेज सलेमपुर की संजना शाहा ने दूसरा स्थान हासिल किया है। उन्हें 86.80 फीसदी अंक मिले हैं। 

राजकीय इंका देवरिया के छात्र आशुतोष पाण्डेय 85.40 प्रतिशत अंको के साथ तीसरे स्थान पर हैं। वर्ष 2020 की बोर्ड परीक्षा में जिले के 1.46 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। हाईस्कूल परीक्षा में 74,455 और इंटरमीडिएट में 71,733 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। परीक्षा काफी सख्ती के बीच हुयी थी। डबल सीसीटीवी कैमरे, वायस रिकार्डर के साथ सचल दस्तों और विभिन्न स्तर के मजिस्ट्रेटों की निगरानी के चलते नकल की संभावना ना के बराबर रही। रिजल्ट को लेकर छात्रों में काफी उत्साह देखा गया। अधिकांश ने मोबाइल पर ही अपना रिजल्ट सर्ज कर लिया। छात्रों के उत्तीर्ण होते ही अभिभावकों के चेहरे पर खुशी छलक रही थी।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें