Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsUP Board Exams Begin February 24 Strict Monitoring and Preparations Underway

बोर्ड परीक्षा: परीक्षा केन्द्रों के सीसीटीवी कैमरों की हुई जांचा जाएगा।

Deoria News - यूपी बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से शुरू हो रही है, जिसके लिए सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। 3830 कक्ष निरीक्षक तैनात किए गए हैं और 1.26 लाख छात्र परीक्षा में भाग लेंगे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSun, 23 Feb 2025 10:29 AM
share Share
Follow Us on
बोर्ड परीक्षा: परीक्षा केन्द्रों के सीसीटीवी कैमरों की हुई जांचा जाएगा।

देवरिया, निज संवाददाता। यूपी बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से शुरू हो रही है। इसको लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग पूरी तरह सजग है। शनिवार को कंट्रोल रूम में तैयारी को लेकर गहमागहमी रही। सभी परीक्षा केंद्रों के सीसीटीवी कैमरों की एक बार पुन: जांच की गई। इन कैमरों के माध्यम से सभी परीक्षा केंद्रों की चौबीस घंटे निगरानी की जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में लगे कंट्रोल रूम में पूरे दिन अधिकारी कर्मचारी कामकाज निपटाते रहे। प्रवेश पत्र व विषय की गड़बड़ियों को ठीक कराने के लिए संबंधित विद्यालयों के शिक्षक और कर्मचारी आते रहे। इसको लेकर कंट्रोल रूम प्रभारी जीआईसी के उप प्रधानाचार्य महेंद्र प्रसाद पूरी तत्परता से लगे रहे। हर एक शिकायत का गंभीरता से परीक्षण करते हुए समस्याओं का समाधान किया गया।

इस बीच रामपुर कारखाना क्षेत्र के राजकीय हाईस्कूल गौरा में छात्र छात्राओं से प्रवेश देने के लिए धनराशि की मांग की शिकायत तो कंट्रोल रूम में हड़कंप मच गया। जिला विद्यालय निरीक्षक शिवनारायण सिंह ने फौरन प्रधानाध्यापिका को फोन कर मामले की जानकारी ली। इस पर पता चला कि छात्र ने शुल्क नहीं जमा किया था। बाद में उसे प्रवेश पत्र दे दिया गया। इसी तरह कंट्रोल रूम में लगे सीसीटीवी कैमरों की एक बार पुन: जांच की गई। सबकुछ ठीक मिलने पर अधिकारियों ने राहत की सांस ली। परीक्षा की निगरानी के लिए 21 कम्यूटर लगाए गए हैं। इनमें शिफ्टवार 63 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

3830 कक्ष निरीक्षक करेंगे बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी

यूपी बोर्ड परीक्षा में 1.26 लाख छात्र छात्राएं परीक्षा में बैठेंगे। यह जिले के 179 केंद्रों पर परीक्षा देंगे। इसके लिए 3,830 कक्ष निरीक्षक तैनात किए गए हैं। इसमें से 2385 कक्ष निरीक्षक माध्यमिक विद्यालयों के लगाए गए हैं। वहीं 1,445 कक्ष निरीक्षक बेसिक शिक्षा परिषद से लिए गए हैं।

बोर्ड परीक्षा के लिए चिपकाई गई डेस्क स्लिप

यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों पर पूरे दिन तैयारी चलती रही। शहर से लेकर गांव देहात तक के अनेक परीक्षा केंद्रों पर शनिवार को ही सीटिंग प्लान के अनुसार डेस्क स्लिप चिपकाने का कार्य किया गया। रविवार की छुट्टी के चलते इसकी तैयारी पहले ही कर ली गई। वहीं राजकीय इंटर कालेज में प्रश्न पत्रों के वितरण के चलते डेस्क स्लिप चिपकाने का कार्य रविवार को किया जाएगा।

प्रवेश पर फोटो नहीं होने पर भी छात्र छात्राएं दे सकेंगे परीक्षा

बोर्ड परीक्षा के प्रवेश पत्र पर अगर किसी छात्र छात्रा का फोटो नहीं प्रिंट हुआ होगा। तो विद्यालय के प्रधानाचार्य छात्र छात्रा की फोटो प्रवेश पत्र पर चिपकाकर उसे प्रमाणित कर संबंधित केंद्र को सूचित करेंगे। मेल फीमेल की विसंगति में नियमानुसार निर्णय लेंगे। डीआईओएस शिवनारायण सिंह ने कहाकि किसी भी दशा में परीक्षार्थी को परीक्षा से वंचित नहीं किया जाएगा।

सीडीओ संग बैठक में बीएसए ने दिया कक्ष निरीक्षकों की छुट्टी रद्द करने के निर्देश

बेसिक शिक्षा विभाग के 1,445 शिक्षकों की ड्यूटी यूपी बोर्ड परीक्षा में लगाई गई है। इस बावत सीडीओ ने शनिवार को बीएसए, डीआईओएस और बीईओ संग विकास भवन में बैठक किया। इसमें शिक्षकों को हर हाल में ड्यूटी में उपस्थित रहने का निर्देश है। बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों से बोर्ड परीक्षा ड्यूटी में लगाए गए शिक्षकों को अवकाश नहीं देने का निर्देश दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें