Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsUP Board Exams Begin 5 738 Students Absent Amid Tight Security

पहले दिन बाइक पर ढोई गई बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं

Deoria News - देवरिया, निज संवाददाता। यूपी बोर्ड की परीक्षा सोमवार को शुरू हो गई। प्रथम पाली

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाMon, 24 Feb 2025 07:26 PM
share Share
Follow Us on
पहले दिन बाइक पर ढोई गई बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं

देवरिया, निज संवाददाता। यूपी बोर्ड की परीक्षा सोमवार को शुरू हो गई। प्रथम पाली में 5,738 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। कुछ केंद्रों पर उत्तरपुस्तिकाओं को परीक्षा केंद्रों से बाइक संकलन केंद्र तक बाइक से पहुंचाया गया। जिले में पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपंद हुई।

परीक्षा को लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग से लेकर प्रशासन तक सभी सतर्क रहे। कंट्रोल रूम में लगे सभी 21 कम्प्यूटरों पर हर केंद्र की पल पल की निगरानी की जा रही थी। यहां लगे वायरलेस सेट पर पुलिसकर्मी पल पल की खबर लेते रहे। पर कहीं से कोई अप्रिय खबर नहीं मिली। कंट्रोल रूम प्रभारी महेंद्र प्रसाद सुबह से ही हर केंद्र की सूचना लेते रहे। वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक पूरे समय फील्ड में दौड़ लगाते रहे। डीएन इंटर कालेज रुद्रपुर में चार कक्ष निरीक्षक समय पर नहीं पहुंचे।

डीआईओएस की सख्ती के बाद कुछ ही मिनट में चारों लोग ड्यूटी पर पहुंच गए। उत्तरपुस्तिकाओं को परीक्षा केंद्र तक पहुंचानें में कुछ केंद्रों ने थोड़ी लापरवाही बरती। परीक्षा के बाद कुछ परीक्षा केंद्रों से उत्तरपुस्तिकाएं बाइक से राजकीय इंटर कालेज स्थित उत्तरपुस्तिका संकलन केंद्र तक पहुंचाईं गईं। कुछ केंद्रों ने चार पहिया वाहन से उत्तरपुस्तिकाओं को संकलन केंद्र तक पहुंचाया। संकलन केंद्र प्रभारी जीआईसी प्रधानाचार्य रामकिंकर मिश्र पूरे समय उपस्थित रहकर उत्तरपुस्तिकाओं को निर्धारित कक्षों में रखवाते रहे।

पहले दिन 5,738 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

बोर्ड परीक्षा में प्रथम पाली में 53,279 छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी। इसमें 53,215 छात्र छात्राएं संस्थागत और 64 व्यक्तिगत परीक्षार्थी शामिल हुए। वहीं 5,738 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसमें 40 परीक्षार्थी हाईस्कूल के व्यक्तिगत वर्ग में और 5,697 परीक्षार्थी संस्थागत वर्ग से रहे। इंटर सैन्य विज्ञान में पंजीकृत एकमात्र परीक्षार्थी भी परीक्षा देने नहीं पहुंचा।

परीक्षा में बीमार पड़ गई एक परीक्षार्थी

यूपी बोर्ड परीक्षा की प्रथम पाली में बालजीत अशर्फी इंटर कालेज परसौना परीक्षा केंद्र पर हाईस्कूल की परीक्षा में एक परीक्षार्थी बीमार पड़ गई। केंद्र व्यवस्थापक ने परीक्षा केंद्र पर चिकित्सक को बुलाकर दवा दिलवाया। आधे घंटे बाद वह कुछ ठीक हुई। इसके बाद परीक्षा में शामिल हुई। इस बीच उसके प्रश्न पत्र व उत्तरपुस्तिका को केंद्र व्यवस्थापक के पास सुरक्षित रखवाया गया था।

सभी उड़न दस्ते निकले, कई केंद्रों पर किया चेकिंग

बोर्ड परीक्षा में सभी उड़न दस्ते सक्रिय रहे। डायट प्राचार्य, जिला विद्यालय निरीक्षक, दोनो सह जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी और वित्त एवं लेखाधिकारी की टीमें क्षेत्र में भ्रमण करती रहीं। किसी भी केंद्र पर नकलची नहीं पकड़ा गया। प्रथम पाली की परीक्षा सकुशल सम्पन्न होने पर माध्यमिक शिक्षा विभाग से लेकर प्रशासन तक सभी ने राहत की सांस लिया।

बोर्ड के पर्यवेक्षक ने लिया कई केंद्रों का जायजा

यूपी बोर्ड के पर्यवेक्षक और महाराजगंज डायट के उप प्राचार्य सत्येंद्र कुमार सिंह ने जिले का दौरा किया। वह कंट्रोल रूम गए और एक एक चीज का बारीकी से निरीक्षण किया। यहां से पर्यवेक्षक ने जिले के कुछ परीक्षा केंद्रों का दौरा किया। वहां सबकुछ ठीक मिलने पर राहत की सांस लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें