यूपी बोर्ड 2025 की परीक्षा में शामिल होंगे 1.25 लाख छात्र
Deoria News - उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा वर्ष 2025 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के लिए 11 नवम्बर को 179 परीक्षा केन्द्रों की सूची जारी की गई। जिले में कुल 125998 छात्र परीक्षा देंगे,...
देवरिया, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद से संचालित वर्ष 2025 की हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के लिए केन्द्रों की सूची 11 नवम्बर को प्रकाशित हुआ। बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 179 परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जिसमें कुल 1,25,998 छात्र-छात्रांए परीक्षा देंगी। परीक्षा के लिए विभाग ने केंद्रो पर छात्रों का आवांटन कर दिया है।
जिले में राजकीय, वित्त पोषित और वित्त विहीन के कुल 554 विद्यालय है। जिसमें 22 राजकीय हाई स्कूल, इंटर कालेज, 122 अशासकीय सहायता प्राप्त हाई स्कूल और इंटर कालेज और 409 वित्त विहिन मान्यता प्राप्त हाई स्कूल और इंटर कालेज और एक कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय है। इसमें लगभग दो लाख के करीब छात्र इन स्कूलों में पढ़ते है। वर्ष 2025 के लिए जिले में हाईस्कूल व इंटर में कुल 125998 छात्र जनपद के अलग अलग परीक्षा केन्द्रों पर बोर्ड की परीक्षा देंगे।
हाईस्कूल के 58990 व इंटर के 65334 परीक्षार्थी शामिल हैं। जिसमें हाई स्कूल में 31813 छात्र और 27362 छात्राओं ने आवेदन किया है। वहीं इंटर में 36643 छात्र और 29867 छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन किया है। उन आवेदनों के आधार पर छात्रों को परीक्षा देने के लिए केन्द्र बनाने की तैयारी में विभाग लगा हुआ है। इसके लिए स्कूलों का जियो लोकेशन की फीडिंग किया गया था।
11 नवम्बर को बोर्ड परीक्षा के लिए 171 विद्यालयों की सूची जारी किया गया था। जिसे टीम की समिति ने 22 नवम्बर को जांच के बाद 179 केंद्रो की संस्तुति करते हुए बोर्ड को भेज दिया। बोर्ड ने 3 दिसम्बर को जिले के 179 स्कूलों को केंद्र बनाने की सूची जारी कर 6 तारिख तक आपत्ति मांगा। केंद्र बनाने के साथ स्कूलों के छात्र और छात्रांओं का आवांटन भी कर दिया गया है। जिससे छात्र अपने स्कूल के समीप केंद्र पर बने स्कूल पर परीक्षा देंगे।
पिछले वर्ष से चार हजार छात्र हो गए कम
देवरिया जिले में वर्ष 2024 में बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 129175 छात्र छात्राओं ने 554 विद्यालयों से आवेदन किया था। जिसमें हाईस्कूल में 65120 छात्रों ने आवेदन किया था। जिसमें 34914 छात्र और 30203 छात्रांओं ने बोर्ड परीक्षा के लिए फार्म भरा था।
इंटर में कुल 64055 छात्रों ने आवेदन किया है, जिसमें 35353 छात्र और 36671 छात्राओं ने बोर्ड के लिए फार्म भरा था। जो पिछले वर्ष से वर्ष 2025 में लगभग चार हजार छात्र कम हो गए है। इस वर्ष हाई स्कूल और इंटर में छात्राओं की संख्या छात्रों से कम है। वर्ष 2024 के इंटर में छात्र से छात्राओं की संख्या अधिक थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।