देवरिया के दो मार्ट के कर्मचारी कर रहे थे काउंटर से चोरी, पकड़े गए
Deoria News - देवरिया में रामलीला मैदान के पास दो मार्ट के कर्मचारियों पर लाखों रुपये की चोरी का आरोप लगा है। पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया है। आरोप है कि दोनों कर्मचारी नकद काउंटर संभालते थे और फर्जी रसीदें देते...

देवरिया, हिंदुस्तान टीम। शहर के रामलीला मैदान के पास चलने वाले दो मार्ट के कर्मचारियों पर चोरी कर लाखों रुपये डकार रुपये गड़बड़ी कर डकार लेने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पुलिस ने दोनों कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया है। हालांकि देर शाम तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो सकी थी। दोनों कर्मचारी कैश काउंटर की जिम्मेदारी संभालते थे। शहर के देवरिया रामनाथ के रहने वाले उस्मान गनी ने पुलिस को तहरीर दी है। उनका आरोप है कि वह एसएस माल व ईजी मार्ट संचालित करते हैं। दोनों प्रतिष्ठान में सहयोग के लिए लगभग 40 कर्मचारी रखे गए हैं। प्रतिष्ठान एसएस माल में लगभग दो वर्ष से प्रत्येक वर्ष 30 से 35 लाख रुपये यानी दो वर्ष में 70 लाख रुपये की हानि हुई और इसी तरह ईजी मार्ट में 50 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। यह देख स्टाक मिलान व जांच के दौरान एक सप्ताह पूर्व सीसी फुटेज में कुछ खास दिया। जिसमें कैश काउंटर संभालने वाला युवक रुपये की गड्डी अपने जेब में रखते हुए नजर आया। वह स्थिति हर दिन की है। जबकि हिसाब में फर्जीवाड़ा व कूटचरना कर आंकड़ा गलत देता था। ग्राहकों को फर्जी रसीद देने की बात भी सामने आई है। ईजी मार्ट में भी यही स्थिति देखने को मिली है। जब दोनों कर्मचारियों से शनिवार की शाम पूछताछ की गई तो वह जान से मारने की धमकी देने लगे। कर्मचारियों पर लगभग एक करोड़ रुपये से अधिक की चोरी करने की बात कही जा रही है। कोतवाल दिलीप सिंह ने कहा कि तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।