Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsTwo arrested with a consignment of liquor going to Bihar from a recovery van

रिकवरी वैन से बिहार जा रही शराब की खेप के साथ दो गिरफ्तार

Deoria News - बनकटा (देवरिया)। हिन्दुस्तान संवाद बार्डर पर पुलिस की सख्ती से शराब तस्करों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाMon, 18 Jan 2021 10:51 PM
share Share
Follow Us on

बनकटा (देवरिया)। हिन्दुस्तान संवाद

बार्डर पर पुलिस की सख्ती से शराब तस्करों का दांव फेल होता दिख रहा है। सोमवार को वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक रिकवरी वैन से करीब पांच लाख कीमत की शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। तस्कर शराब लेकर बिहार जाने की फिराक में थे।

बनकटा थाना क्षेत्र के बार्डर एरिया पर सोमवार की दोपहर रामपुर बुजुर्ग चेकपोस्ट पर एसआई विपिन कुमार यादव, एसआई संजय यादव, व महेन्द्र प्रताप सिंह की मौजूदगी में वाहन चेकिंग चल रही थी। इसी बीच सलेमपुर की ओर से तेज रफ्तार में एक रिकवरी वैन पहुचा। पुलिस द्वारा चालक से कागजात मांगने पर इधर उधर की बातें करने लगा। चालक की भाषा से पुलिस को शक हो गया। पुलिस ने वाहन के नंबर को चेक किया तो फर्जी निकला। जिसके बाद पुलिस चालक समेत दो को पकड़ कर पूछताछ करने लगी। सख्ती करने पर पता चला कि वाहन की बाॅडी के अंदर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब छुपा कर रखा गया है। जिसे बिहार ले जाने के फिराक में थे। पुलिस वाहन को थाने लेकर चली गई। वाहन की तलाशी के दौरान 43 पेटी 700 एमएल, 42 पेटी 375 एमएल, 43 पेटी 180 एमएल इंपेरीयल ब्लू अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है। जिसकी किमत करीब पांच लाख बताई जा रही है। पूछताछ के दौरान तस्करों की पहचान हरियाणा प्रांत सोनीपत जिले के खरखौदा थाना क्षेत्र के किसाना गांव निवासी कुलदीप सिंह पुत्र कर्मवीर सिंह एवं दूसरा रोहतक प्रांत के करनौल थाना क्षेत्र के तिलाना निवासी परमजीत पुत्र दमन के रूप में हुआ है। इंस्पेक्टर बनकटा प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि वाहन चेंकिग के दौरान बिहार जा रही शराब के साथ दो तस्करों को पकड़ कर उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें