ट्रक ने बाइक को मारी ठोकर, पिता की मौत, दो बेटियां गंभीर
Deoria News - देवरिया में भीमपुर गौरा के पास शुक्रवार को एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में 44 वर्षीय सत्यप्रकाश यादव की मौत हो गई और उनकी दो बेटियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। दोनों बेटियों को उपचार के...
देवरिया, निज संवाददाता। क्षेत्र के भीमपुर गौरा के समीप शुक्रवार की दोपहर बाइक को ट्रक ने ठोकर मार दिया। जिससे बाइक सवार 44 वर्षीय युवक की मौत हो गई, वहीं दो बेटियां गंभीर रूप से घायल हो गई। उपचार के लिए दोनों को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज पहुंचाया गया, जहां से एक की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया। बरियारपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लाहिलपार के रहने वाले 44 वर्षीय सत्यप्रकाश यादव की दोनों बेटी 21 वर्षीया माला व 19 वर्षीया माधुरी का डा.राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय शाहपुर रामपुर कारखाना में डीएलएड में नामांकन होना था। इसलिए वह अपनी दोनों बेटियों को लेकर बाइक से महाविद्यालय पहुंचे, जहां सभी प्रपत्र भरने के बाद महाविद्यालय प्रशासन की तरफ से दोनों बेटियों का नोटरी तैयार कराकर शनिवार को लाने व नामांकन कराने की बात कही गई। इसके बाद वह अपनी बाइक से दोनों बेटियों को लेकर देवरिया आ रहे थे। अभी वह भीमपुर गौरा के समीप पहुंचे थे कि ट्रक ने ठोकर मार दिया। जिससे बाइक सवार तीनों लोग गिर गए। आसपास के लोगों ने सत्य प्रकाश व उनकी दोनों बेटियों को उपचार के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज पहुंचाया, जहां सत्य प्रकाश को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। वहीं माला की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने बीआरडी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।