देवरिया में बड़ा हादसा, ट्रक ने बाइक सवार तीन छात्रों को रौंदा, दो की मौत एक घायल
Deoria News - बरहज थाना क्षेत्र में एक ट्रक ने बाइक पर सवार तीन छात्रों को रौंद दिया। इस हादसे में यशवीर राजभर और अजीत कुशवाहा की मौत हो गई, जबकि मोहित घायल है। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद गांव के...
बरहज(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। रामजानकी मार्ग पर बरहज थाना क्षेत्र के ग्राम कोटवा रामपुर के निकट शुक्रवार को एक ट्रक ने एक बाइक पर सवार तीन छात्रों को रौंद दिया। इस हादसे में दो की मौत हो गई जबकि एक छात्र घायल है।घटना के बाद चालक ट्रक को लेकर फरार हो गया। सलेमपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के मनिहारी निवासी यशवीर राजभर (17) पुत्र मुखलाल राजभर अपने गांव के ही रहने वाले दोस्त अजीत कुशवाहा (15) पुत्र अशोक लाल के साथ बरहज थाना क्षेत्र के ग्राम नवापार में अपने बहनोई रामचीज राजभर के यहां गुरुवार को आए थे। यहां से शुक्रवार को करीब 10 बजे अपने भांजे मोहित (8) पुत्र राम चीज राजभर को लेकर मनिहारी जा रहे थे। तीनों एक ही बाइक से अभी बरहज क्षेत्र के कोटवा रामपुर स्थित खटाल के निकट पहुंचे थे कि सामने से आ रहे ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। तीनों को पुलिस ने सीएचसी बरहज पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने यशबीर और अजीत को मृत घोषित कर दिया। जबकि मोहित का उपचार चल रहा है। यशवीर कक्षा 11 और अजीत कक्षा 9 के छात्र था।
घटना की सूचना मिलते ही ग्राम नवापार के लोग बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचे और ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग पर मांग करने लगे। पुलिस ने बताया कि शव कब्जे में ले लिया गया है। ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।