करुअना में ट्रक ने राहगीर को रौंदा, मौत
Deoria News - बरहज थाना क्षेत्र के करूअना चौराहा के निकट एक ट्रक ने 45 वर्षीय दीनबंधु प्रसाद को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दीनबंधु अपने घर लौटते समय एक व्यक्ति के साथ पैदल चल रहे थे। पुलिस ने शव को...

बरहज, हिन्दुस्तान संवाद। बरहज थाना क्षेत्र के करूअना चौराहा के निकट रविवार को शाम करीब सात बजे बरहज के तरफ से आ रहे ट्रक ने अधेड़ को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान भलुअनी थाना क्षेत्र के ग्राम करमटार शेरखा निवासी दीनबंधु प्रसाद 45 पुत्र राजकुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया।
दीनबन्धु करुअना चौराहा से बाजार कर एक व्यक्ति के साथ पैदल ही बरहज-देवरिया मार्ग से घर जा रहे थे। इसी बीच पीछे से आ रहा रहे ट्रक ने कुचल दिया। घटना के बाद मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई जिसका लाभ लेकर चालक मौके से फरार हो गया। लगभग आधा घण्टा तक पुलिस पहचान के लिए परेशान रही। घटनास्थल से गुजर रहे मृतक के पिता ने उसकी पहचान अपने बेटे दीनबन्धु के रूप में की। मृतक मजदूरी करता था। उसका एक बेटा व एक बेटी है।
प्रभारी थानाध्यक्ष मदनमोहन मिश्र ने बताया कि घटना चालक की लापरवाही से हुई है। ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है। शव पीएम के लिए भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।