जेसीबी से उतार लिया ट्रांसफार्मर, वीडियो वायरल
Deoria News - बरहज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर क्षेत्र के पचौहां मोहल्ले में पानी पेयजल टैंक को विद्युत
बरहज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर क्षेत्र के पचौहां मोहल्ले में पानी पेयजल टैंक को विद्युत आपूर्ति के लिए लगा 25 केवीए का ट्रांसफार्मर जेसीबी लगाकर उतारा गया है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
पचौहाँ वार्ड में जल जीवन मिशन के तहत नगर पालिका द्वारा नलकूप का निर्माण कराया गया था, जिसमें 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा है। गुरुवार को सुबह कथित रूप से नगर पालिका व बिजली विभाग के कर्मचारी जेसीबी लेकर गए और नलकूप पर लगे ट्रांसफार्मर को उठवा लाये I
जेसीबी से ट्रांसफार्मर उतारते समय कुछ लोगों ने विडियो बना लिया और सोशल साईट पर वायरल किया है। बताते चलें कि यह वही ट्रांसफार्मर है जिसको लेकर आधा दर्जन सभासदों और एक भाजपा नेता ने लागत से अधिक मूल्य का भुगतान कराने का आरोप लगाया है। जिस पर जांच हेतु जिलाधिकारी ने जांच समिति का गठन किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।