Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsTransfer Guidelines for Teachers in Deoria Schools Inter-District Mobility Allowed

अंतरजनपदीय तबादला के लिए करना होगा आनलाइन आवेदन

Deoria News - देवरिया, निज संवाददाता। जिले के अलग-अलग ब्लाकों के परिषदीय स्कूलों में तैनात शिक्षक अपने

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाTue, 31 Dec 2024 06:10 PM
share Share
Follow Us on

देवरिया, निज संवाददाता। जिले के अलग-अलग ब्लाकों के परिषदीय स्कूलों में तैनात शिक्षक अपने गांव और शहर के आसपास तबादला के लिए आवेदन कर सकते हैं। प्रमुख सचिव ने परिषदीय विद्यालयों के अंतरजनपदीय पारस्परिक स्थानान्तण के लिए निर्देश जारी कर दिया है। इसके लिए शिक्षकों को आन लाइन आवेदन करना होगा। जिस ब्लाक और स्कूल में जाएंगे वहां से उसी पद के शिक्षक और हेडमास्टर को आना होगा। तबादला का निर्णय जिलास्तर पर डायट के प्राचार्य के नेतृत्व वाली चार सदस्यीय कमेटी करेंगी।

जिले के 2120 परिषदीय विद्यालयों में लगभग सात हजार शिक्षक तैनात है। पिछले कुछ वर्षो से तबादला करने पर रोक लगी हुई है। जिसके चलते जिले में शिक्षकों के तबादला पर रोक लग गई थी। पिछले दिनों अंतर जनपदीय शिक्षकों के तबादला से कुछ स्कूलों में शिक्षकों का स्थान रिक्त हो गया। वहीं कुछ वर्षो में बड़े पैमाने पर शिक्षकों के सेवा निवृत्त होने से भी पद खाली हो गए। वहीं अंतर जनपदीय तबादला से कुछ शिक्षक जिले में आए हुए हैं।

विभाग ने जिले के अंदर तबादला के लिए शिक्षक काफी समय से मांग कर रहे है। इसके लिए विभाग ने तैयारी शुरु कर दिया है। उत्तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव डॉ. एम.के शन्मुगा सुन्दरम ने परिषदीय विद्यालयों के अंतरजनपदीय पारस्परिक स्थानान्तण के निर्देश जारी किया है। इसके तहत वर्ष में दो बार शिक्षकों का तबादला किया जा सकता है। जिसमें पहली बार ग्रीष्म अवकास में और दूसरा शीत अवकाश के दौरान किया जा सकता है।

शैक्षिक सत्र होने पर कोई तबादला नहीं होगा। इसके साथ ही शहरी क्षेत्र का शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र से ग्रामीण क्षेत्र में तबादला होगा। ऐसे अध्यापक और अध्यापिका जिनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही समाप्त होने के बाद ही एक साथ कार्यभार मुक्त और कार्यभार ग्रहण की कार्यवाही की जाएंगी।

पारस्परिक तबादला के लिए यह होगी कमेटी

अन्त जनपदीय पाररिक स्थानान्तरण प्रक्रिया जनपद स्तर पर यह समिति बनाई गई है। जिसमें प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अध्यक्ष, जिला विद्यालय निरीक्षक सदस्य, बेसिक शिक्षा अधिकारी सदस्य व सचिव, वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक सचिव होंगे।

पारस्परिक तबादला के लिए यह होगा आवश्यक

प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय का प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्याल में तबादला हो सकता है। सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय का सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय, सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय का सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय, प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय का प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय में तबादला होगा।

इसके साथ ही संविलियन वाले विद्यालयों पर भी उपरोक्त श्रेणियों में मान्य होंगे। इसके साथ ही प्राथमिक और संविलियन विद्यालय के कक्षा एक से पांच तक में अध्ययनरत बच्चों की तैनात अध्यापकों के लिए विषयवार वर्गीकरण नहीं किया जाता है। इस लिए कार्यरत शिक्षकों के मध्य भाषा, विज्ञान और गणित की बाध्यता नहीं होगी। वहीं कक्षा छह से आठ तक में विषय का वर्गीरण होता है। इस लिए पारस्परिक तबादला में समान पद और समान विषय होने पर आन लाइन आवेदन होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें