Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsTraining for Village Heads in Salem Pur Under National Rural Self Governance Campaign

सलेमपुर व भटनी ब्लॉक के प्रधानों का ज़ूम ऐप एवं ऑफलाइन हुआ प्रशिक्षण

Deoria News - सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के तहत उच्च न्यायालय के आदेश

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाThu, 9 Jan 2025 05:58 PM
share Share
Follow Us on

सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के तहत उच्च न्यायालय के आदेश के क्रम में सलेमपुर ब्लॉक सभागार में 92 ग्राम प्रधानों एवं विकास खण्ड भटनी के समस्त ग्राम प्रधानों का ऑनलाइन ज़ूम एप्प के माध्यम से एलईडी द्वारा प्रशिक्षण भटनी सभागार में दिया गया।

उपनिदेशक पंचायत व प्राचार्य हिमांशु शेखर ठाकुर के निर्देशन में प्रशिक्षक जगबंश कुशवाहा,कल्पना शुक्ला एवं वरिष्ठ फैकल्टी/सहप्रबन्धक ब्रजेश नाथ तिवारी ने प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनरों ने ग्राम पंचायत के कार्य, प्रधान को पद से हटाए जाना, ग्राम प्रधान को स्वयं के आयकर रिटर्न दाखिल करने, महिला ग्राम प्रधानों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के संबंध में जानकारी दी।

एडीओ पंचायत धीरेन्द्र सागर व विंध्याचल सिंह ने प्रधानों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों, पंचायती राज व्यवस्था एवं संरचना, ग्राम पंचायत की कार्यप्रणाली को लेकर विस्तृत जानकारी दी। डीपीआरओ रतन कुमार ने भी ग्राम प्रधानों को सम्बोधित किया। इस दौरान सलेमपुर के एडीओ धीरेन्द्र सागर, भटनी एडीओ पंचायत विंध्याचल सिंह, नरेन्द्र तिवारी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें