Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़देवरियाtrain hits youth died on raiway track in gauri bazar deoria

ट्रेन के इंजन में फंसकर सौ मीटर घसीटता चला गया युवक, मौत

देेेेेेेवरिया के गौरीबाजार के पूर्वी रेलवे ढाले पर गुरुवार सुबह ट्रेन के चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक पर लोगों की भीड़ लग गई। घटना की जानकारी होने पर रेलवे पुलिस मौके पर...

Ajay Singh हिन्दुस्तान टीम, देवरिया(गौरीबाजार)Thu, 31 Oct 2019 06:51 PM
share Share

देेेेेेेवरिया के गौरीबाजार के पूर्वी रेलवे ढाले पर गुरुवार सुबह ट्रेन के चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक पर लोगों की भीड़ लग गई। घटना की जानकारी होने पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची।

गौरीबाजार के लवकनी के गुलाम मुहम्मद (35) पुत्र ईशु अली चिक का काम करते थे। रोज की तरह बाजार जाने के लिए गुरुवार को घर से निकले थे। सुबह 9:35 बजे पूर्वी रेलवे ढाले को क्रास कर रहे थे तभी डाउन मेन लाइन तीन नम्बर पर गोरखपुर के तरफ से आम्रपाली एक्सप्रेस आ पहुंची। युवक ट्रेन की चपेट में आ गया और इंजन के अगले हिस्से फंसकर सौ मीटर तक घसीटते हुए चला गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। 

युवक के मौत की सूचना मिलते ही परिवार के लोग रोते बिलखते घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े। लोगों के अनुसार ट्रेक पर काम चलने की वजह से ढाले की सड़क तोड़ दी गई है। गिट्टियां बिखरी होने होने की वजह से गिर जाने से गुलाम मुहम्मद ट्रेन की चपेट में आ गया। 

युवक की मौत से घर में मचा कोहराम
गुलाम मुहम्मद चार भाईयों में सबसे बड़ा था। घर का कमाऊ सदस्य था। इसके दो बेटे आशिक,अफरोज व दो बेटियां साबिया खातून व सबिना है।युवक के मौत से घर में कोहराम मच गया। पत्नी सितारा का रो रोकर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें