ट्रेन के आगे कूदने वाली महिला के घर पहुंचे माकपा नेता
सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्ज से परेशान होकर ट्रेन के आगे
सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्ज से परेशान होकर ट्रेन के आगे कूद कर जान देने वाली महिला के घर शुक्रवार को माकपा के नेता कामरेड सतीश कुमार व कामरेड प्रेमचंद यादव ने पहुंच कर ढांढ़स बंधाया। इन लोगों ने जब महिलाओं से जानकारी ली तो पता चला कि फाइनेंस कंपनियों से कर्ज लेकर पूरी तरह महिलाएं जाल में फंस चुकी हैं।
लार थाना क्षेत्र के रेवली गांव निवासी इंद्रावती देवी (55) पत्नी दहारी प्रसाद ने कई समूह से लोन ले रखी थी। लोन के कर्ज को चुकाने से परेशान होकर इंद्रावती देवी ने गुरुवार की सुबह भटनी वाराणसी रेल खंड पर रेवली ढाला से सौ मीटर दक्षिण पुल के समीप ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जान दे दी थी।
पीडि़त परिवार से मिलने पहुंचे प्रेमचंद्र यादव एवं माकपा नेताओं ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि गलत तरीके से ऋण की वसूली करने वाले आर बी एल एवं माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के कर्मचारियों के खिलाफ तत्काल केस दर्ज हो, प्रभावित परिवार को आर्थिक सहायता एवं संपूर्ण कर्जा माफ किया जाए। नेताओं ने चेतावनी दिया कि यदि फाइनेंस कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं किया गया तो माकपा पूरे प्रदेश के अंदर एक बड़ा जन आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगी। जिसकी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।