Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsTragic Road Accident Claims Life of Groom s Uncle Before Wedding Ceremony

सिन्होरा खरीद कर जा रहे दूल्हे के बड़े पिता की सड़क हादसे में मौत, पिता घायल

Deoria News - बरियारपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के खजुरिया के समीप सोमवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाMon, 24 Feb 2025 07:01 PM
share Share
Follow Us on
सिन्होरा खरीद कर जा रहे दूल्हे के बड़े पिता की सड़क हादसे में मौत, पिता घायल

बरियारपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के खजुरिया के समीप सोमवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। बरात निकलने से पहले सिन्होरा खरीद कर ले जा रहे दूल्हे के बड़े पिता की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि पिता घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की। उधर मंगलगीत के बीच परिवार में चीत्कार मच गया। कार्यक्रम छोड़ कर लोग अस्पताल पहुंच गए। परिवार के लोगों को रोता देख वहां मौजूद अन्य लोगों की भी आंखें भर आई।

तरकुलवा थाना क्षेत्र के ग्राम मुजहनाघाट निवासी बृजराज मिश्र के बेटे अभिषेक मिश्र की खुखुंदू थाना क्षेत्र के मकुनही में शादी तय थी। सोमवार को बरात जाने वाली थी। हल्दी समेत अन्य रस्म पूरी की जा रही थी। जबकि बृजराज अपने बड़े भाई सुयेश मिश्र के साथ बाइक से देवरिया सिन्होरा समेत अन्य सामान की खरीदारी करने के लिए चले गए।

सामान की खरीदारी करने के बाद दोनों भाई अपने घर लौट रहे थे। अभी वह खजुरिया के पास पहुंचे थे कि अचानक से एक युवक तेज बाइक लेकर आ गया। उसे बचाने के दौरान उनकी बाइक पलट गई और यह लोग नीचे गिर गए। इस बीच पीछे से जा रहे ट्रक ने भी खसीट दिया। जिससे सुयेश मिश्र गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों के सहयोग से दोनों भाई को उपचार के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने सुयेश मिश्र को मृत घोषित कर दिया।

मंगलगीत के बीच अचानक परिवार में मच गया चीत्कार

परिवार के लोग बरात निकालने की तैयारी में जुटे हुए थे। मटकोड़ व हल्दी की रस्म पूरी हो चु़की थी। अन्य कार्यक्रम भी मंगलगीत के बीच पूरे किए जा रहे थे। अचानक हादसे में दूल्हे के बड़े पिता की मौत की सूचना घर पहुंची तो परिवार के लोग दहाड़ मारकर रोने लगे। बरात जाने की तैयारी में जुटे ग्रामीण भी चीत्कार सुन दरवाजे पर पहुंच गए और परिवार के लोगों को रोता देख उनकी भी आंखें भर आई।

सुयेश मिश्र विंध्याचल में रहकर दुकान चलाते थे। जबकि उनका इकलौता बेटा गुड्डू शिक्षक है। भतीजे अभिषेक की शादी होने के चलते वह एक सप्ताह पहले गांव आए थे। बरात सज-धज कर ले जाने व भतीजे की शादी में समधी बनने का उनका सपना था। लेकिन भगवान को यह मंजूर नहीं था और हादसे में उनकी मौत हो गई। पिता की मौत की सूचना मिलते ही बेटा गुड्डू दहाड़ मारकर रोने लगा। वहां पत्नी उमा देवी रोते-रोते बेहोश हो जा रहीं थी। भाई बृजराज का भी रोते-रोते बुरा हाल हो गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें